बीएससी की 21 वर्षीय छात्रा बनीं जिला पंचायत सदस्य

- मिसाल - रानीपुर ब्लाक के वार्ड नंबर 30 सुल्तानीपुर से लड़ रही थी चुनाव - पिता के अरम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 11:17 PM (IST)
बीएससी की 21 वर्षीय छात्रा बनीं जिला पंचायत सदस्य
बीएससी की 21 वर्षीय छात्रा बनीं जिला पंचायत सदस्य

- मिसाल

- रानीपुर ब्लाक के वार्ड नंबर 30 सुल्तानीपुर से लड़ रही थी चुनाव

- पिता के अरमानों व क्षेत्रवासियों की प्रेरणा से मिला आशीर्वाद जागरण संवाददाता, मऊ : आजमगढ़ के शिब्ली नेशनल पीजी कालेज से बीएससी (तृतीय वर्ष) कर रही छात्रा श्वेता कुमारी ने मात्र 21 वर्ष की उम्र में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकती हैं। बस उनमें जज्बा व हौसला होना चाहिए। कलेक्ट्रेट प्रमाण पत्र लेने पहुंची श्वेता ने कहा कि पिता के अरमानों को वह पूरा कर रही है। क्षेत्रवासियों के आशीर्वाद से वह इस मुकाम तक पहुंची है। उसने पढ़-लिखकर कोई नौकरी करने का जज्बा पाल रखी थी लेकिन राजनीति की दिशा में पिता के समर्पण से कूद पड़ी है। जनता की सेवा के लिए आगे उसकी लड़ाई जारी रहेगी।

श्वेता कुमारी मूल रूप से रानीपुर ब्लाक के मोहरबापुर रायपुर की रहने वाली है। उसके पिता राजेश भारती काफी दिनों से समाजसेवा कर रहे हैं। माता गृहणी हैं। दो भाइयों में वह वह बड़ी है। उसका एक भाई प्रिस कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष शिब्ली कालेज से पढ़ रहा है। छोटा भाई सुवन राव हाईस्कूल का छात्र है। श्वेता ने कहा कि पिताजी जिला पंचायत सदस्य की तैयारी कर रहे थे लेकिन सीट महिला हो गई। उन्होंने मेरे से चुनाव लड़ने की बात कहते हुए हौसला बढ़ाया। पहले मुझे थोड़ी दिक्कत महसूस हुई लेकिन पता के लगाव व अरमानों को देखकर वह हां कर दी। इसके बाद क्षेत्र में कूद पड़ी। हालात हुआ कि जनता ने उसे स्नेह दिया और वह चुनाव जीत गई। इससे उसके खुशियों का ठिकाना नहीं है।

chat bot
आपका साथी