18 मरीजों ने कोरोना को दी मात, 21 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना का उतार-चढ़ाव सोमवार को भी जारी रह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 10:58 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 10:58 PM (IST)
18 मरीजों ने कोरोना को दी मात, 21 नए पाजिटिव
18 मरीजों ने कोरोना को दी मात, 21 नए पाजिटिव

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना का उतार-चढ़ाव सोमवार को भी जारी रहा। देर शाम आई रिपोर्ट में 21 नए कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए। जबकि 18 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी फीसद 96.23 फीसद दर्ज किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्रा ने पुष्टि करते हुए बताया कि नए पाजिटिव मरीजों में एंटीजेन के 11, आरटी-पीसीआर के नौ एवं ट्रूनाट का एक केस शामिल हैं। जनपद में अब तक कुल 91 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक की गई जांच में कुल 5601 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 5390 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में कुल 120 सक्रिय केस हैं, जिनका एल-1 एवं एल-3 अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया कि आज कुल 2304 सैंपल लिए गए हैं।

दयालपुर, बीबीगंज, हड़हा, हीरापट्टी, मड़या सदर व गहुनी कंटेनमेंट जोन, आवागमन पर रोक

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को को जनपद में नोवेल कोरोना संक्रमण के पूर्व प्रेषित सैंपल की जांच रिपोर्ट में कई व्यक्ति पाजिटिव मिले हैं। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ग्राम दयालपुर निजामाबाद,बीबीगंज व हड़हा फूलपुर, मोहल्ला हीरापट्टी व मड़या सदर व गहुनी मेंहनगर का संपूर्ण क्षेत्र कंटेनमेंट जोन निर्धारित किया गया है। इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति को छोड़कर किसी भी व्यक्ति व वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। प्रोटोकाल का 100 फीसद अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी