168 नामांकन पत्र खारिज, 241 ने नाम लिए वापस

-उप चुनाव -कुल 393 रिक्त पदों पर 842 प्रत्याशी चुनाव मैदान में 12 को मतदान 14 को मतगणना -

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 09:21 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 09:21 PM (IST)
168 नामांकन पत्र खारिज, 241 ने नाम लिए वापस
168 नामांकन पत्र खारिज, 241 ने नाम लिए वापस

-उप चुनाव :::

-कुल 393 रिक्त पदों पर 842 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 12 को मतदान, 14 को मतगणना

-सभी पदों पर कुल 8283 प्रत्याशियों को निर्विरोध चुना जाना तय

-अभी भी 152 पद रह गए खाली, ब्लाकों पर रही गहमागहमी

जागरण टीम, आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त हुए ग्राम प्रधान के 10, बीडीसी सदस्य के आठ और ग्राम पंचायत सदस्य के 8993 पद सहित कुल 9001 पदों के लिए 12 जून को मतदान और 14 जून को मतगणना होगी। सोमवार को नामांकन पत्र वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया देर रात तक चली। अंतिम सूची के अनुसार कुल 393 पदों पर 842 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य सहित कुल 9001 पदों पर 9501 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे। जांच में 168 पर्चा खारिज कर दिए गए। जबकि 241 लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। अभी भी 152 पद रिक्त रह गए हैं। जबकि 8293 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। बताया कि ब्लाक अजमतगढ़ की ग्राम पंचायत बनौना मैथानपट्टी, बिलरियागंज की ग्राम पंचायत देवड़ा दामोदरपट्टी एवं बस्तीउगरपट्टी, महराजगंज की ग्राम पंचायत बड़हरडीह, पवई की ग्राम पंचायत मैनुद्दीनपुर, रानी की सराय की ग्राम पंचायत रुदरी, तरवां की ग्राम पंचायत नौरसिया, ठेकमा की ग्राम पंचायत बरदह और ग्राम पंचायत बड़गहन के लिए प्रधान पद के लिए चुनाव होना है। जबकि बीडीसी सदस्य पद के लिए ब्लाक अहरौला की ग्राम पंचायत राजापट्टी उर्फ चांदपुर वार्ड संख्या-सात, अतरौलिया की ग्राम पंचायत मीरपुर वार्ड संख्या सात और ग्राम पंचायत सेल्हरापट्टी वार्ड-28, हरैया की ग्राम पंचायत पुराबाल नरायन वार्ड संख्या-82, महराजगंज की ग्राम पंचायत बढि़याचक वार्ड संख्या-एक, मार्टीनगंज की ग्राम पंचायत बनगांव वार्ड संख्या-31, सठियांव की ग्राम पंचायत बम्हौर का वार्ड संख्या-61 और ब्लाक ठेकमा की ग्राम पंचायत ठेकमा कावार्ड संख्या-30 के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे।

chat bot
आपका साथी