जिले के 15 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने जिले के 15 विद्या

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:03 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:03 PM (IST)
जिले के 15 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र
जिले के 15 विद्यालय डिबार घोषित, नहीं बनेंगे परीक्षा केंद्र

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने जिले के 15 विद्यालयों को तीन साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है। 2018 से लेकर 2020 तक की परीक्षा में अनियमितता, सामूहिक नकल, पुन: परीक्षा और जनपदीय अधिकारियों और डीआइओएस की संस्तुति और परीक्षा समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। काली सूची में शामिल विद्यालयों को 2021 में होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

डीआइओएस डा. वीके शर्मा ने बताया कि यूपी बोर्ड से डिबार किए गए विद्यालयों की सूची जारी की गई है। इसमें श्री शिवाजी इंटर कालेज छपरा सुल्तानपुर, माता किशुन देई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापुरा, लचरही देवी तुलसी स्मारक आरपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खतनपुर, जनता इंटर कालेज माहुल, महादेवी इंटर कालेज बाजार गोसाईं, बाबा साधव राम इंटर कालेज कोईनहां बड़सरा, बीबीएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरपुर मुंडा, जनता इंटर कालेज आशापुर ओहनी, श्री बैजनाथ बाल गोपाल इंटर कालेज काजीपुर चिरैयाकोट, बाबा भैरवनाथ हायर सेकेंडरी स्कूल पंचखोरा, कौशिक बालिका इंटर कालेज जिगरसंडी, पंडित दीनदयाल विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नदौरा, जनसेवक इंटर कालेज सलारपुर पवई और श्री फूलचंद्र यादव इंटर कालेज टिसौरा माफी शामिल हैं। वहीं शहर के बीचो-बीच स्थित वेस्ली इंटर कालेज को को हमेशा के लिए डिबार घोषित किया गया है।

महराजगंज में 48 दिव्यागंजनों को दिए गए प्रमाण पत्र

जागरण संवाददाता, महराजगंज (आजमगढ़): ब्लाक मुख्यालय महराजगंज में बुधवार को आयोजित शिविर में 185 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए। मेडिकल बोर्ड ने 48 दिव्यांजनों को प्रमाण पत्र निर्गत किए। ट्राईसाइकिल के लिए 56, व्हीलचेयर छह, कान की मशीन चार, बैसाखी 21, कृत्रिम हाथ-पैर के 39 दिव्यांगजनों का चयन किया गया।

chat bot
आपका साथी