सरयू की कटान की जद में आए 15 मकान

सरयू का जलस्तर एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। गुरुवार से उतर रहा नदी का जलस्तर रविवार को फिर से दो सेंटीमीटर बढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Aug 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 08 Aug 2021 08:00 PM (IST)
सरयू की कटान की जद में आए 15 मकान
सरयू की कटान की जद में आए 15 मकान

बाढ़

- उतार-चढ़ाव के बीच जल धाराएं मचा रही तबाही, तटवर्तियों की चिंता बढ़ी

- 24 घंटे में दो सेंटीमीटर बढ़ा नदी का जलस्तर

- नदी का पानी बढ़ने से बगहवा के पास कटान हुई तेज

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): सरयू का जलस्तर एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गया है। गुरुवार से उतर रहा नदी का जलस्तर रविवार को फिर से दो सेंटीमीटर बढ़ गया। उतार-चढ़ाव के बीच नदी की जल स्तर बढ़ने नदी में उठ रही उफान तबाही मचा रही हैं। जलस्तर बढ़ने से बगहवा के पास कटान तेज हो गई है। इसके चलते 15 मकान नदी की कटान की जद में आ गए हैं । सगड़ी के उत्तरी छोर पर बहने वाली सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले दिनों उफनाई नदी का पानी गांव में घुस जाने से अब संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका तेजी से बढ़ने लगी है। वहीं प्रशासन द्वारा स्थापित की गई 10 बाढ़ चौकियां पूरी तरह से निष्क्रिय पड़ी हैं। किसी भी बाढ़ चौकी पर न तो राजस्व का और न ही स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी दिखाई पड़ रहा है। इसके चलते लोगों की दुश्वारियां बढ़ती जा रही है। शनिवार को डिघिया नाले का गेज 70.45 मीटर था। बदरहुआ नाले पर शनिवार को नदी 71.11 मीटर से 2 सेमी बढ़कर रविवार को 71.13 मीटर पर पहुंच गया। महुला-गढ़वल बांध के उत्तरी हिस्से में स्थित साधु का पुरवा, झगरहवा और बगरहा में कटान जारी है। बगरहवा गांव में पांच घर कट कर नदी में समाहित हो चुके हैं। अब साधु का पूरा, झगरहवा व बगहवा की तरफ नदी का रुख हो गया है। इससे लोगों के रातों की नींद उड़ गई है। गांगेपुर परसिया में कृषि योग्य भूमि लगातार कटकर नदी में विलीन हो रही है। जलस्तर के बढ़ने का भय किसानों को लगातार सता रहा है।

chat bot
आपका साथी