पारिवारिक लाभ के 441 लाभार्थियों के खाते में 1.32 लाख

जागरण संवाददाता आजमगढ़ कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए डीएम राजेश कुमार ने पारिवारिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:14 PM (IST)
पारिवारिक लाभ के 441 लाभार्थियों के खाते में 1.32 लाख
पारिवारिक लाभ के 441 लाभार्थियों के खाते में 1.32 लाख

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए डीएम राजेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना और अनुसूचित जाति उत्पीड़न योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में लाभार्थियों के आवेदन पत्रों के उप जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद पारिवारिक लाभ योजना के 441 लाभार्थियों के खातें में प्रति लाभार्थी 30 हजार की दर आरटीजीएस के माध्यम से एक करोड़, 32 लाख, 30 हजार रुपये भेजा गया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अनुसूचितजाति अत्याचार उत्पीड़न योजना के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने 82 लाभार्थियों का 66 लाख, 43 हजार, 750 रुपये स्वीकृत किया है। जिसे आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित लाभार्थियों के खाते में भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी