अतिवृष्टि से प्रभावित 4086 परिवारों को 1.32 करोड़ गृह अनुदान

आजमगढ़ अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को गृह अनुदान की धनराशि वितरित की जा रही है। जिले की आठ तहसीलों में अतिवृष्टि से 79 आवास पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। जबकि 16319 आवासमड़ई आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिला प्रशासन की तरफ से आपदा राहत कोष के लिए लगभग छह करोड़ रुपये की धनराशि मांगी गई थी जिसके सापेक्ष शासन से पांच करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए हैं।उधर तहसील सगड़ी के घाघरा नदी में किसानों की विलीन हुई भूमि अनुदान राशि का वितरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:36 AM (IST)
अतिवृष्टि से प्रभावित 4086 परिवारों को 1.32 करोड़ गृह अनुदान
अतिवृष्टि से प्रभावित 4086 परिवारों को 1.32 करोड़ गृह अनुदान

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : अतिवृष्टि से प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को गृह अनुदान की धनराशि के साथ ही तहसील सगड़ी के घाघरा नदी में किसानों की विलीन हुई भूमि की अनुदान राशि का वितरण किया जा रहा है। जिले की आठ तहसीलों में अतिवृष्टि से 79 आवास पूर्ण रूप से, जबकि 16,319 आवास, मड़ई आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिला प्रशासन की तरफ से आपदा राहत कोष के लिए लगभग छह करोड़ रुपये की धनराशि मांगी गई थी, जिसके सापेक्ष शासन से पांच करोड़ रुपये अवमुक्त किए गए।

राजस्वकर्मियों की रिपोर्ट, तहसीलदार और उप जिलाधिकारी की स्वीकृति पर अतिवृष्टि से प्रभावित 16,319 लाभार्थियों की सूची आपदा विभाग को उपलब्ध कराई गई जिसके सापेक्ष अब तक कुल 4,086 लाभार्थियों को एक करोड़, 32 लाख, 47 हजार रुपये का वितरण किया जा चुका है। शेष लाभार्थियों के खातों में गृह अनुदान की धनराशि भेजी जा रही है, जबकि तहसील सगड़ी के देवारा में घाघरा नदी की कटान में 104 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई थी। आपदा विभाग और राजस्वकर्मियों द्वारा की गई पैमाइश के बाद रिपोर्ट तैयार की गई। इसके आधार पर शासन से 39 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं जिसमें से अब तक 557 लाभार्थियों को 23 लाख, 69 हजार, 392 रुपये अनुदान राशि का वितरण किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी