कर्ज माफी के 122 किसानों का कराएं सत्यापन

जागरण संवाददाता,आजमगढ़ : फसल ऋण मोचन योजना से संबंधित शिकायतों एवं एनपीए डाटा के सत्याप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 06:53 PM (IST)
कर्ज माफी के 122 किसानों का कराएं सत्यापन
कर्ज माफी के 122 किसानों का कराएं सत्यापन

जागरण संवाददाता,आजमगढ़ : फसल ऋण मोचन योजना से संबंधित शिकायतों एवं एनपीए डाटा के सत्यापन के संबंध में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने निर्देश दिए कि एक अभियान के तहत 27 मई तक सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अन्य जनपद गाजीपुर, मऊ एवं अंबेडकर नगर के कुल 122 किसानों की सूची का सत्यापन कराकर संबंधित जनपद को भेजने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

समीक्षा के दौरान सर्वाधिक शिकायतें बैंक स्तर पर लंबित मिली। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता के आधार पर बैंकर्स कर दें। कहा कि फसल ऋण मोचन योजना शासन की प्राथमिकता है।इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बताया गया कि कुल 10,483 शिकायतें जनपद में प्राप्त हैं जिसके सापेक्ष 1268 का डिमांड जनरेट कर किसानों के खाते मे धनराशि भेज दी गई है। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि सत्यापन रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत प्रेषित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, एलडीएम सहित कृषि, सहकारिता, गन्ना, सूचना आदि विभागों के संबंधित अधिकारी व बैंकर्स थे।

chat bot
आपका साथी