जन आरोग्य मेले में 111 मरीज लाभान्वित

= आयोजन - एसीएमओ के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित - शाहगढ़ के तीनों कर्मचारिय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:09 PM (IST)
जन आरोग्य मेले में 111 मरीज लाभान्वित
जन आरोग्य मेले में 111 मरीज लाभान्वित

= आयोजन

- एसीएमओ के निरीक्षण में तीन कर्मचारी मिले अनुपस्थित

- शाहगढ़ के तीनों कर्मचारियों का वेतन काटने का निर्देश

जागरण टीम, आजमगढ़ : कोरोना काल की समाप्ति के बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन शुरू कर दिया गया है। शाहगढ़ और सेनपुर में लगे मेले में 111 मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गई।

अमिलो : सठियांव ब्लाक के ग्राम पंचायत शाहगढ़ स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसपास के ग्रामीणों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड भी बना।सुबह पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आइएन तिवारी ने मेले का अवलोकन किया। उसके बाद पहुंचे एसीएमओ संजय गुप्ता ने ड्यूटी रजिस्टर में एएनएम कुसुम सिंह, एलटी याग्वेंद्र दुर्गेश, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चांद मोहम्मद को अनुपस्थित पाया।सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया।

मेले में चिकित्सा प्रभारी दीपेंद्र वर्मा, शादिक, अल्पिका सिंह, राम प्रकाश सिंह, दया चौहान, आशा संगिनी सरिता देवी, शुभलता, भानमती आदि मौजूद रहीं।

अतरौलिया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनपुर पर आयोजित आरोग्य मेले में 41 लोगों का इलाज किया गया।यहां आने वाले सभी लोगों को थर्मल स्कैनिग, सैनिटाइजेशन के बाद प्रवेश दिया जा रहा था।मेले में स्वास्थ्य अधीक्षक शिवाजी सिंह, एके वर्मा, रेखा गुप्ता, जितेंद्र कुमार, चंद्रगुप्त मौर्य, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी