10वीं व 12वीं के बच्चों ने सफलता की भरी उड़ान

जागरण संवाददाता आजमगढ़ आइसीएसइ व आइएससी बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम शनिव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:08 PM (IST)
10वीं व 12वीं के बच्चों ने सफलता की भरी उड़ान
10वीं व 12वीं के बच्चों ने सफलता की भरी उड़ान

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: आइसीएसइ व आइएससी बोर्ड की 10 वीं व 12 वीं का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया। चिल्ड्रेन कालेज और ज्योति निकेतन का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। छात्रों व उनके अभिभावकों में खुशी है तो विद्यालय प्रबंधन उत्कृष्ट परीक्षाफल के लिए बधाई दी है।

चिल्ड्रेन कालेज की आइसीएसइ की12वीं में शिवांश एवं आकाश ने 99.75 फीसद अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि अभिलाषा गौतम व प्रभात जायसवाल 99 फीसद अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। खुशी पांडेय ने 98.25 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। आइएससी 12वीं में कुल 72 छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 26 छात्रों ने 90 फीसद से अधिक अंक, 35 बच्चों ने 80 फीसद से अधिक और 11 बच्चों ने 70.5 फीसद से अंक प्राप्त किया। अंग्रेजी व हिदी 99, विज्ञान व कंप्यूटर विज्ञान में 100, रसायन विज्ञान में 92, जीव विज्ञान में 96, अर्थशास्त्र में 92, कामर्स में 93 और एकाउंटेंट में 85 फीसद अंक है। 10वीं में परीक्षा में अंकिता ने 97 फीसद अंक प्राप्त का विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदित्य राय ने 96.4 फीसद अंक के साथ द्वितीय और 96.2 फीसद अंक के साथ आदित्य (सेकेंड) तीसरे स्थान पर रहे। कुल 169 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। जिसमें 75 बच्चे 90 फीसद, 73 बच्चे 80 फीसद और शेष 21 बच्चों ने 71 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किया। इसी प्रकार ज्योति निकेतन स्कूल अतलस पोखरा के बच्चों ने सौ फीसद सफलता अर्जित की। आइएससी 12वीं विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षाफल 100 फीसद रहा। विज्ञान वर्ग में आस्था सिंह 95 फीसद, अभिषेक सिंह 94.6 फीसद और इंशा खान ने 94.4 फीसद अंक पाकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं विज्ञान वर्ग में श्रुति तुलस्यान 94.4 फीसद, आयुषी दुबे 90 फीसद एवं मितुल रूंगटा 89.8 फीसद अंक प्राकर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। 10वीं का भी परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा। सुधांशु मिश्रा 94 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे। जबकि मरियम, प्रांजल व अंशुमान सिंह 93.5 फीसद अंक के साथ दूसरे एवं 93.17 फीसद अंक पाकर सृष्टि तीसरे स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी