दस्तक अभियान में खोजे गये 101 टीबी मरीज

जागरण संवाददाता बलरामपुर जिले को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Aug 2021 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 30 Aug 2021 08:11 PM (IST)
दस्तक अभियान में खोजे गये 101 टीबी मरीज
दस्तक अभियान में खोजे गये 101 टीबी मरीज

जागरण संवाददाता, बलरामपुर : जिले को क्षय रोग (टीबी) मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 25 जुलाई तक चलाए गए दस्तक अभियान में 101 नए क्षय रोगी खोजे गए। नए नियम मुताबिक इन मरीजों के उपचार व निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. परवे•ा अख्तर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जनपद को वर्ष 2025 तक टीबी रोग मुक्त बनाया जा सके। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से टीबी रोगियों को खोज कर उनका तत्काल उपचार किया जायेगा। उन्हें निश्शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत हर माह 500 रुपये दिए जाएंगे। दस्तक अभियान के तहत टीबी के मरीजों को खोजे जाने के लिए आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर भ्रमण कर परिवार के लोगों से जानकारी प्राप्त कर रही थीं। परिवार के किसी भी सदस्य को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी व बुखार का लक्षण होने पर उनका जांच कर उनकी रिपोर्ट तैयार कराती थीं। अभियान के दौरान 610 लोगों के बलगम की जांच की गयी, जिसमें 101 टीबी के रोगियों की पुष्टि हुई है। जिले के सरकारी अस्पताल में 2994 व निजी अस्पतालों में 438 टीबी के मरीज उपचार करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी