तेज हवा के साथ बारिश, विद्युत आपूर्ति प्रभावित

जागरण संवाददाता आजमगढ़ रविवार को नौ एमएम तो सोमवार को भी तेज हवा के साथ लगभग 10 एमएम ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:48 PM (IST)
तेज हवा के साथ बारिश, विद्युत आपूर्ति प्रभावित
तेज हवा के साथ बारिश, विद्युत आपूर्ति प्रभावित

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: रविवार को नौ एमएम तो सोमवार को भी तेज हवा के साथ लगभग 10 एमएम बारिश हुई। इससे अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को जलनिकासी की बाद भी धुकधुकी बढ़ गई। अभी तीन दिन और बादल छाए रहने व हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।उधर, तेज हवा के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति काफी देर तक प्रभावित रही।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा योजना के अंतर्गत प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अगले तीन दिन तक मध्यम से घने बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी डा. तेजप्रताप सिंह ने बताया कि अधिकतम तापमान 29 से34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि आ‌र्द्रता 46 से 96 फीसद के मध्य रहेगी। हवा मध्यम से तीव्र गति के साथ पूरब8 से पश्चिम दिशा की ओर चलने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी