जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत

संवाद सूत्र अयाना थाना क्षेत्र के मुढ़ी हुलासराय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने जहरील

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:03 PM (IST)
जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत
जहरीला पदार्थ निगलने से युवक की मौत

संवाद सूत्र, अयाना: थाना क्षेत्र के मुढ़ी हुलासराय में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। शनिवार सुबह वह काफी देर तक कमरे के बाहर नहीं निकला तो स्वजन ने सुध ली। कमरे के अंदर जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। आनन-फानन उपचार के लिए वह निजी अस्पताल पहुंचे। यहां पर चिकित्सकों ने नाजुक हालत देखते हुए उसे कानपुर के लाला लाजपत राय चिकित्सालय रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पंचनामा भरा, लेकिन स्वजन ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

गांव मुढ़ी हुलासराय निवासी 24 वर्षीय नितेंद्र पुत्र चंद्रभान ने शुक्रवार की रात जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। शनिवार की सुबह वह जब कमरे से काफी देर तक नहीं निकला तो स्वजन को शक हुआ। उन्होंने जाकर देखा तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। स्वजन आनन-फानन उसे मुरादगंज स्थित एक अस्पताल ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर भी उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। जिस पर चिकित्सकों उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जहां कानपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की चर्चा है। मृतक के बड़े भाई ने बताया नितेंद्र शराब का आदी था,आए दिन गृहक्लेश करता था। अयाना थाना के उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इन्कार कर दिया। जिस कारण पुलिस को वापस लौटना पड़ा।

chat bot
आपका साथी