ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, दो किशोर घायल

संवाद सहयोगी अजीतमल अयाना थाना के गांव लखनपुर के पास हाईवे किनारे एक ट्रक की चपेट में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:12 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, दो किशोर घायल
ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, दो किशोर घायल

संवाद सहयोगी, अजीतमल : अयाना थाना के गांव लखनपुर के पास हाईवे किनारे एक ट्रक की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो किशोर गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रक हाइवे किनारे स्थित एक घर की बाउंड्री तोड़ता हुए कुर्सी पर बैठे युवक को चपेट में लेकर खोखे को 20 मीटर दूर तक घसीटते हुए खड्ड में खड़ा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर क्लीनर को हिरासत में लिया है। गांव लखनपुर निवासी जितेंद यादव (40 वर्ष) पुत्र स्व. अजब सिंह मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह वह गांव में हाइवे किनारे स्थित तारा सिंह के खोखे (दुकान) के पास कुर्सी पर बैठा था। वहीं तारा सिंह के पुत्र ऋषभ(10 वर्ष) व अनुराग (12 वर्ष) उसी खोखे पर बैठे थे। तभी आजमगढ़ से आगरा जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और खोखे से पहले स्थित घर की बाउंड्री को तोड़ता हुआ कुर्सी पर बैठे जितेंद्र सिंह को रौंदते हुए खोखे को चपेट में लेकर करीब 20 मीटर दूर खड्ड में जा गिरा। हादसा होते देख मौजूद लोगों ने खोखे में दबे दोनों भाइयों ऋषभ व अनुराग को निकाल लिया। मौके पर पहुंचे स्वजन ने घायलों को मुरादगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के छोटे भाई सतेंद्र की सूचना पर पहुंची अयाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर क्लीनर फूल सिंह को हिरासत में लिया है।

-----------

काश! बना हो सर्विस रोड, तो न होता हादसा:

लखनपुर में हाइवे किनारे घटी घटना के पीछे ग्रामीणों की आंखों में दर्द झलकता न•ार आया। मृतक जितेंद्र अविवाहित था। लेकिन गांव वालों की हर मुसीबत में साथ खड़ा रहता था। वहीं हर जुबान पर सर्विस रोड न बनी होने के कारण आए दिन होने वाले हादसों की चर्चा हो रही थी। बता दें कि हाइवे किनारे बसे लखनपुर गांव के पश्चिमी छोर से सर्विस रोड खत्म होकर गांव के पूर्वी छोर पर फिर से बनी हुई है। गांव के किनारे करीव आधा किलोमीटर तक सर्विस रोड नहीं बनी है। ग्रामीणों ने सर्विस रोड बनाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी