आनलाइन मनाया जाएगा घर पर योग और घर-घर योग

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना की वजह से इस बार सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल मीि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:30 PM (IST)
आनलाइन मनाया जाएगा घर पर योग और घर-घर योग
आनलाइन मनाया जाएगा घर पर योग और घर-घर योग

जागरण संवाददाता, औरैया: कोरोना की वजह से इस बार सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा। हर घर पर योग और घर-घर योग के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी संपन्न कराई जाएंगी। विजेता आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किए जाएंगे। प्रतिभागी आयुष सुरक्षा कवच एप के माध्यम से अपना पंजीयन करा सकते हैं।

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि 21 जून को मनाए जाने वाले सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सोशल और डिजिटल मीडिया के माध्यम से योग को बढ़ावा देने की योजना भारत सरकार ने तैयार की है। यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्यूटर, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से योगाभ्यास को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग कर सकेंगे। कॉमन योगा प्रोटोकाल के आधार पर 21 जून को सुबह सात बजे से 45 मिनट तक योगाभ्यास कराया जाएगा। योग दिवस घर पर ही मनाए जाने पर बल दिया गया है। योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता में वीडियो कांटेस्ट, योगा आर्ट, लाइव क्विज कराई जाएंगी। वीडियो कांटेस्ट में प्रतिभागी अपने आयु ग्रुप के अनुसार दो से चार मिनट का वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पेज फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्यूटर पर अपलोड करेंगे। अपलोड करते हुए हैशटैग बी विथ योगा बी एट होम, हैश टैग योगा विथ सीएम योगी, हैशटैग योगा विथ आयुष यूपी, हैश टैग आइडीवाइ 2021 का प्रयोग करना होगा। प्रतियोगिता कुल चार वर्गों में आयोजित की जाएगी। पांच से 18 साल के बालक-बालिकाओं का ग्रुप होगा। 18 से 40 साल में युवाओं का ग्रुप, 40 से 60 साल में वयस्क और 60 साल से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों का ग्रुप होगा। जनपदीय प्रतियोगिता में कम से कम पचास प्रतिभागियों का होना अनिवार्य है। योगा आर्ट प्रतियोगिता में योग पर या फिर सांस्कृतिक विरासत पर पेंटिग्स बनानी होगी। जबकि दिन के एक बजे से होने वाली क्विज प्रतियोगिता में आधे घंटे के अंदर पचास सवालों के ऑनलाइन जवाब देने होंगे। इस बार के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। आयुष कवच एप या आयुषयूपीडॉटइन पर रजिस्ट्रेशन कराकर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी