वाह री पुलिस, दबंगों से पिटे युवक पर ही कर दी कार्रवाई

जागरण टीम औरैया अपराधियों को सबक सिखाने का दंभ भरने वाली पुलिस का स्याह चेहरा सामने आया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:22 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:22 PM (IST)
वाह री पुलिस, दबंगों से पिटे युवक पर ही कर दी कार्रवाई
वाह री पुलिस, दबंगों से पिटे युवक पर ही कर दी कार्रवाई

जागरण टीम, औरैया: अपराधियों को सबक सिखाने का दंभ भरने वाली पुलिस का स्याह चेहरा सामने आया है। बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम रुरुकला में दबंगों द्वारा बंधक बनाकर पीटे गए युवक को ही आरोपित बनाते हुए पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई कर दी। कुछ घंटे बाद इंटरनेट मीडिया में घटना का वीडियो वायरल होने पर बैकफुट पर आई पुलिस आनन-फानन तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर अपने कारनामे पर परदा डालते हुए दिखी। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

रविवार रात ग्राम रुरुकला में नशे में दबंगों ने युवक को बंधक बनाकर लाठी, डंडों व बेल्ट से बेरहमी से पीटा। सूचना पर पहुंची यूपी 112 टीम पीड़ित पंकज दोहरे पुत्र लालमन को थाने ले आई। थाने में पंकज ने आपबीती बताई, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने उलटा उसी का शांतिभंग में चालान कर दिया। सोमवार देर शाम युवक जमानत कराने के बाद घर पहुंचा। इसी बीच किसी ने बंधक युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन पुलिस ने गांव के ही सगे भाई सोनू सिंह व अनुज कुमार, शीलू और योगेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। तीन को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, जबकि योगेंद्र फरार है। बिधूना कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह चौहान ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उधर, एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि क्षेत्राधिकारी से मामले की जानकारी करते हुए जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी