अधर में वर्कशाप निर्माण, उपभोक्ताओं के लिए संकट

जागरण संवाददाता औरैया बिधूना में निर्माणाधीन वर्कशाप एक बार फिर किसानों व घरेलू उपभोक्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:36 PM (IST)
अधर में वर्कशाप निर्माण, उपभोक्ताओं के लिए संकट
अधर में वर्कशाप निर्माण, उपभोक्ताओं के लिए संकट

जागरण संवाददाता, औरैया: बिधूना में निर्माणाधीन वर्कशाप एक बार फिर किसानों व घरेलू उपभोक्ताओं के लिए संकट खड़ा करेगा। करीब चार साल से बिजली विभाग व उपभोक्ताओं के लिए अहम वर्कशाप संचालित नहीं हो पा रहा है। वर्ष 2020 व 2021 में निर्माण कार्य पर कोरोना ग्रहण बनकर छा गया। विभागीय सूत्रों का कहना है कि सब कुछ सामान्य रहा तो अभी भी इसे चालू होने में तीन माह का समय लग जाएगा। ऐसे में बारिश का मौसम एक बार फिर संकट बनकर उभरेगा। बारिश के मौसम में ट्रांसफार्मर के खराब होने की संख्या बढ़ जाती है। जिसकी आपूर्ति गैर जनपदों से होती है, जो प्रति वर्ष संकट बनकर उभरती है। ऐसे में वर्कशाप का शुरू न हो पाना एक बार फिर विभाग व उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या पैदा करेगा।

ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य अभी भी इटावा, कानपुर, कन्नौज व फतेहपुर आदि जनपदों की कार्यशालाओं पर निर्भर है। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत गैर जनपदों से होने की वजह से घरेलू व नलकूप किसानों को काफी दिक्कतें भी होती हैं। 350 परिवर्तक मरम्मत क्षमता का वर्कशाप बिधूना में करीब चार साल पहले बनना शुरू हुआ तो विभाग व जनता को जल्द इस समस्या से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी। लेकिन कार्य की शिथिलता की वजह से व कोरोना महामारी का ग्रहण कार्य पर लगा गया और कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। अधिशासी अभियंता सिविल वर्कशाप अलतमश मंसूरी का कहना है कि 15 जुलाई 2021 तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता वर्कशॉप आरके अग्रवाल ने बताया कि यहां पर स्थापित होने वाली मशीनरी तीन ऑयल टैंक, तीन ओवन व टेस्टिग बेंच,एलएटी बाइडिग मशीन आदि सभी सामग्री बनकर तैयार हैं। कंस्ट्रक्शन कार्य पूरा होते ही इसे वर्कशॉप में स्थापित कर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया जाएगा। अतिशीघ्र वर्कशॉप चालू कराने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी