शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास

जागरण संवाददाता औरैया शहर के सुभाष चौराहे पर उस समय मजमा लग गया जब एक महिला अपने द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 10:50 PM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 10:50 PM (IST)
शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास
शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान महिला ने किया खुदकुशी का प्रयास

जागरण संवाददाता, औरैया : शहर के सुभाष चौराहे पर उस समय मजमा लग गया, जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रोने लगी। वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने उसके रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका पति शराबी है। जब उसने गृहस्थी का सामान लाने के लिए रुपये मांगे तो उसने मारपीट करते हुए उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को कोतवाली ले आई। वहीं आरोपित पति को हिरासत में लिया है। पीड़िता ने बताया कि पति की प्रताड़ना से परेशान होकर वह खुदकुशी करना चाहती थी।

मोहल्ला बनारसीदास निवासी निवासी अनुपम पत्नी गोपाल रविवार की सुबह अपने दो बच्चों के साथ सुभाष चौक के पास सड़क किनारे बैठकर जोर-जोर से रोने लगी। महिला को रोते देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी महिला के पास पहुंचे और उसके रोने का कारण पूछा। जिस पर महिला ने बताया कि उसका पति शराबी है। सुबह पति शराब पीकर घर पहुंचा। जहां मैने पति से गृहस्थी का सामान लाने के लिए पैसा मांगा तो पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि पति ने उसके ऊपर जान से मारने की नियत से उसके ऊपर पेट्रोल डालने लगा। घर में मौजूद अन्य लोगों ने उसे धक्का देकर बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने बताया कि कई बार कोतवाली जा चुकी है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि पीड़िता से बात हुई है। जिसमें उसके द्वारा पति की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या किए जाने की बात बताई। आरोपित पति को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पीड़िता को सलाह भी दी गई कि यदि वह अपने पति को नशा मुक्ति केंद्र भेजना चाहती है, तो इसके लिए पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी।

chat bot
आपका साथी