घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने को जागरूक करेंगे जिम्मेदार

जागरण संवाददाता औरैया जिले में एक नवंबर से धान खरीद शुरू होने जा रही है। किसानों को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:21 PM (IST)
घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने को जागरूक करेंगे जिम्मेदार
घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने को जागरूक करेंगे जिम्मेदार

जागरण संवाददाता, औरैया: जिले में एक नवंबर से धान खरीद शुरू होने जा रही है। किसानों को धान खरीद के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। क्रय केंद्र बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। किसानों को आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी आ रही है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराए जाने के लिए 20 पोस्ट आफिस में उन्हें ठीक किए जाने का काम किया जा रहा है।

धान खरीद शुरू होने से पहले विभाग पूरी कमर कसने को तैयार है। किसानों को खरीद के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीद के लिए क्रय केंद्रों का निर्धारण किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभागीय अधिकारी मौके पर जाकर वहां की व्यवस्थाएं परख रहे हैं। अक्टूबर माह के पहले सप्ताह का क्रय केंद्रों का निर्धारण कर दिया जाएगा। जागरूकता की कमी के कारण किसान कम रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। कम समय में अधिक रजिस्ट्रेशन हो, इसके लिए डीएम ने केंद्र प्रभारी व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को घर-घर जाकर किसानों को जागरूक कर रजिस्ट्रेशन कराए जाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं। गेहूं खरीद के दौरान जिन किसानों ने गेहूं बेचा था। जिम्मेदार उनसे संपर्क कर उन्हें जागरूक कर रहे हैं और अभी से ही रजिस्ट्रेशन कराए जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि एक नवंबर को शुरू होने वाली खरीद को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जल्द ही बैठक कर व्यवस्था को दुरुस्त कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी