पत्‍‌नी थी करवा चौथ का व्रत,दुर्घटना में पति की मौत

संवाद सूत्र दिबियापुर होनी को कोई भी नहीं टाल सकता है। जिंदगी तो बेवफा है.. यह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:41 PM (IST)
पत्‍‌नी थी करवा चौथ का व्रत,दुर्घटना में पति की मौत
पत्‍‌नी थी करवा चौथ का व्रत,दुर्घटना में पति की मौत

संवाद सूत्र, दिबियापुर: होनी को कोई भी नहीं टाल सकता है। 'जिंदगी तो बेवफा है..' यह 'काल' ने भी बता ही दिया। एक वर्ष पहले शादी कर जिस महिला को घर लाया था, वह पति हादसे में शिकार हो काल कवलित हो गया। दुखद यह कि करवा चौथ का व्रत रखने वाली उक्त महिला की खुशी 'समय' ने छीन ली। करवा चौथ वाले दिन ही वह विधवा हो गई। जी हां,थाना क्षेत्र के ककोर मुख्यालय के समीप बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर का शिकार हो जान से हाथ धो बैठा। दुर्घटना देख वहां राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

रविवार की शाम ककोर निवासी 25 वर्षीय राहुल उर्फ टिकू बाइक पर सवार होकर औरैया से घर वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में ककोर मुख्यालय के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर ही राहुल ने दम तोड़ दिया। दुर्घटना देख वहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्‍‌नी का हाल तो बेहद खराब था। उसके लिए करवा चौथ का व्रत तो पूरी तरह 'मरण' ही हो गया। राहुल को जानने वालों का कहना था कि उसकी मौत को वे स्वीकार्य ही नहीं कर पा रहे हैं। क्राइम इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि करवा चौथ वाले दिन हुए इस घटना ने हमें भी झकझोर दिया है। शव को फिलहाल चिचोली स्थित मोर्चरी में रखा गया है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी