गेहूं खरीद ने पकड़ी तेजी, 32 हजार एमटी हुई खरीद

जागरण संवाददाता उरई जनपद में शुरुआती चरण में भले ही गेहूं की खरीद सुस्त रही हो ले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:14 PM (IST)
गेहूं खरीद ने पकड़ी तेजी, 32 हजार एमटी हुई खरीद
गेहूं खरीद ने पकड़ी तेजी, 32 हजार एमटी हुई खरीद

जागरण संवाददाता, उरई : जनपद में शुरुआती चरण में भले ही गेहूं की खरीद सुस्त रही हो लेकिन अब खरीद में तेजी आ रही है। अब तक 32 हजार एमटी गेहूं खरीदा जा चुका है। दावा किया जा रहा है कि 80 हजार एमटी से अधिक की खरीद हो जाएगी। हालांकि बीच में कुछ दिक्कतें आई थीं। उठान में सुस्ती की वजह से गेहूं खरीदने की गति धीमी हुई थी।

जनपद में गेहूं खरीद के लिए तहसील स्तर पर केंद्र बनाए गए हैं। शुरू में कई दिनों तक तो किसान केंद्रों में पहुंचे ही नहीं लेकिन कुछ दिनों बाद खरीद होने लगी। भले ही इक्का दुक्का किसान ही पहुंच रहे थे। इधर बीते बीस दिनों से खरीद में खासी तेजी नजर आई है। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वजह से भी तमाम किसान आने से हिचक रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद किसान गेहूं लेकर पहुंचने लगे हैं। बीते कुछ दिन मौसम खराब रहा। गेहूं की उठान न होने की वजह से केंद्रों में काफी गेहूं एकत्रित हो गया था। लेकिन खाद्य विभाग ने किसी तरह से कवायद कर गेहूं की उठान करवाई। इस समय लगभग हर केंद्र में अच्छी खासी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि 80 हजार एमटी से अधिक की खरीद कर ली जाएगी।

----------------------------- गेहूं खरीद तेजी से हो रही है। अब कोई समस्या नहीं है। बारदाना भी पर्याप्त है। इस बार जिले को कोई लक्ष्य भले ही नहीं मिला है लेकिन खरीद काफी होने की उम्मीद है।

विकास तिवारी, जिला विपणन अधिकारी

-- --- --- --- --- --- ---

chat bot
आपका साथी