रोगों से लड़ने की क्षमता के लिए विटामिन-ए 'संजीवनी'

जागरण संवाददाता औरैया 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने टीकाकरण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:25 PM (IST)
रोगों से लड़ने की क्षमता के लिए विटामिन-ए 'संजीवनी'
रोगों से लड़ने की क्षमता के लिए विटामिन-ए 'संजीवनी'

जागरण संवाददाता, औरैया: 50 शैय्या जिला चिकित्सालय में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने टीकाकरण सत्र का शुभारंभ कर बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को उक्त अभियान के तहत दवा अवश्य पिलाएं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने विटामिन-ए की दवा पिलाकर जनता को उक्त अभियान व उसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को छह माह के अंतराल पर विटामिन-ए की दवा पिलाने से रतौंधी से बचाव के साथ ही बच्चों में रोगों से लड़ने की क्षमता वृद्धि होती है। यह दवा बहुत ही उपयोगी है। कार्यक्रम के दौरान एएनएम ने बताया कि जन्म के तुरंत बाद एक घंटे के अंदर और छह माह तक केवल स्तनपान कराएं। घेघा रोग के बचाव, बुद्धि विकास के लिए आयोडीन युक्त नमक, डायरिया से बचाव के लिए ओआरएस व जिक टेबलेट का प्रयोग किया जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में कुल जनसंख्या 16,12,214 है जिसमें नौ से 12 माह तक 10309 बच्चे व एक से पांच वर्ष तक 1,66,529 बच्चों को दवा पिलाए जाने का लक्ष्य है। प्रत्येक सप्ताह के बुधवार व शनिवार को आयोजित होने वाले टीकाकरण सत्र पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से तैयार की गई प्रतीक्षा सूची के आधार पर एएनएम दवा पिलाएंगी। इसके साथ ही कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उपचार के लिए संदर्भित किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शिशिर पुरी, अधीक्षक अयाना डा. अजय कुमार, डा. शत्रुघ्न, नरेंद्र कुमार शर्मा, चंद्र शेखर बीपीएम, सतेंद्र कुमार यूएनडीपी व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी