235 प्रधानों को दिलाई गई वर्चुअल शपथ

जागरण टीम औरैया पंचायत चुनाव के बाद खाली चल रहे 235 ग्राम पंचायत सदस्य और एक बीडीसी पद क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:32 PM (IST)
235 प्रधानों को दिलाई गई वर्चुअल शपथ
235 प्रधानों को दिलाई गई वर्चुअल शपथ

जागरण टीम, औरैया: पंचायत चुनाव के बाद खाली चल रहे 235 ग्राम पंचायत सदस्य और एक बीडीसी पद के लिए 14 जून को मतगणना होने के बाद शुक्रवार को जूम एप के माध्यम से वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके जरिए 235 ग्राम प्रधानों ने ब्लाकों में शपथ ग्रहण की। इस दौरान कोविड-19 नियमों का ध्यान रखा गया। संगठित हो चुकी 242 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके हैं।

जिले की 477 ग्राम पंचायतों में से 242 ग्राम पंचायत ही संगठित हो सकी थी। जो ग्राम पंचायत संगठित हो गई थी, उनमें नवनिर्वाचित प्रधानों को शपथ दिलाई गई थी। 235 ग्राम पंचायतों में असंगठित रहने के कारण प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। इसके लिए 12 जून को ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ था। 14 जून को मतगणना हो गई। सभी ग्राम पंचायतें संगठित होने के बाद शुक्रवार को 235 ग्राम प्रधानों को जूम एप के माध्यम से वर्चुअल शपथ समारोह का आयोजन ब्लाकों में किया गया। वर्चुअल के जरिए प्रधानों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जाने का संकल्प लिया। डीपीआरओ संदीप वर्मा ने बताया कि 242 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पहले ही शपथ दिलाई जा चुकी है। शेष 235 ग्राम प्रधानों को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई है।

बिधूना में खंड विकास अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज तिवारी, एडीओ आइएसबी मयंक यादव, वरिष्ठ लिपिक राजेंद्र बाबू प्रजापति, बीपी सिंह, लईक अहमद आदि की मौजूदगी में 69 ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण से वंचित रहे 39 ग्राम प्रधानों को शामिल किया गया।

------------ शपथ ग्रहण समारोह पर ब्लाकवार नजर

ब्लाक--- प्रधानों की संख्या

अछल्दा---- 30

अजीतमल---- 20

औरैया------ 62

भाग्यनगर---- 42

बिधूना----- 39

एरवाकटरा---- 10

सहार---- 32

chat bot
आपका साथी