लंबित विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान ने बैंक से निकाले लाखों रुपये

संवादसूत्र फफूंद विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर में लंबित विकास कार्यों के नाम पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:35 PM (IST)
लंबित विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान ने बैंक से निकाले लाखों रुपये
लंबित विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान ने बैंक से निकाले लाखों रुपये

संवादसूत्र, फफूंद: विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर में लंबित विकास कार्यों के नाम पर प्रधान ने लाखों रुपया बैंक से निकाल लिया। इसकी शिकायत पूर्व प्रधान द्वारा जिलाधिकारी से करने पर शनिवार को डीपीआरओ ने गांव में पहुंचकर मामले की जांच की। विकासखंड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद की पूर्व प्रधान साक्षी गुप्ता ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसने एक संबोधित प्रार्थना पत्र वित्तीय वर्ष 2020-21 का लंबित पड़ा भुगतान से संबंधित दिया था। जिसमें जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया था कि पुराना भुगतान कराना सुनिश्चित करें। जिसमें ग्राम पंचायत खानपुर फफूंद के सचिव रविद्र कुमार दुबे ने उनके आदेश का पालन न करते हुए अपनी कूटरचित साजिश के तहत ग्राम प्रधान अशोक कुमार चक से साठगांठ कर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा भाग्यनगर के खाता से सात जुलाई से 20 जुलाई 2021 के मध्य नौ लाख छह हजार रुपये निकाल लिए। जिसकी एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर जांच कराए जाने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत में अभी तक कोई भी ऐसा कार्य नहीं हुआ है, जिसमें इतना बड़ी धनराशि खर्च की जा सके। उन्होंने बताया कि उक्त ग्राम पंचायत सचिव अपना स्थानांतरण गृह जनपद प्रयागराज कराने के लिए आवेदन कर चुका है, इसलिए बंदरबांट कर जल्द से जल्द सारा रुपया निकाल कर खाते को शून्य करना चाह रहा है। शनिवार को डीपीआरओ संदीप वर्मा ने खानपुर पहुंचकर विकास कार्यों की जांच की। जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व में हुए विकास कार्यों को लेकर जो भुगतान होने हैं, उन्हें सुनिश्चित कराया जाएं। तीन दिन में यह कवायद नहीं की गई तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

--------

लंबित कार्यों की रिपोर्ट तलब

जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत खानपुर में लंबित विकास कार्यों के बाबत रिपोर्ट प्रधान से मांगी गई है। निर्माण सामग्री व श्रमिकों का भुगतान अब तक नहीं किया जा सका है। इस बारे में भी स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी