ग्राम पंचायतों में चल रहे ग्राम सचिवालयों के निर्माण का सत्यापन

संवाद सहयोगी अजीतमल ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत घरों के भौतिक सत्यापन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:29 PM (IST)
ग्राम पंचायतों में चल रहे ग्राम सचिवालयों के निर्माण का सत्यापन
ग्राम पंचायतों में चल रहे ग्राम सचिवालयों के निर्माण का सत्यापन

संवाद सहयोगी, अजीतमल: ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन पंचायत घरों के भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे जिला पंचायत राज अधिकारी ने बंद पड़े निर्माणाधीन कार्य को देखकर पंचायत सचिव की फटकार लगाई। निर्देश दिए कि शीघ्र निर्माण पूरा कराया जाए। बावजदू लापरवाह रवैया मिलने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी। गांवों के विकास के लिए शासन से लेकर स्थानीय प्रशासन अति सक्रिय है। ग्रामीणों के विकास के लिए जो भी सुविधाएं हो सकती हैं, उसे पूरा करने का भरसक प्रयास कर रही है।

विकासखंड क्षेत्र की अधिकांश ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय व पंचायतघर न होने के चलते ब्लाक क्षेत्र की 32 ग्राम पंचायत में पंचायत घर बनाने का लक्ष्य रखा गया था। इनमें सात ग्राम पंचायतों में पंचायत घर का निर्माण पूर्ण हो गया है लेकिन बकाया ग्राम पंचायत में अभी भी निर्माण कार्य चल रहा है। पंचायतराज अधिकारी संदीप वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए सोमवार को ग्राम पंचायत हाफिजपुर पहुंचे। उन्होंने पंचायत घर के निर्माण कार्य के बंद देखकर पंचायत सचिव नितिन तिवारी तथा अनिल पाल को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने के आदेश दिए। भौतिक सत्यापन में मौजूद एडीओ पंचायत अतुल मिश्रा ने बताया कि अजीतमल ब्लाक की कुल 32 ग्राम पंचायतों का लक्ष्य रखा गया था। हाफिजपुर व सतहेड़ी ग्राम पंचायत में 17 लाख 46 हजार रुपये से चार कमरे और तीस पंचायतों में 11 लाख 80 हजार रुपये से दो कमरे व इज्जतघर युक्त पंचायत घर का निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत चपटा, बिरूहूनी सराय टढ़वा, शेखूपुर जैनपुर, जलूपुर, ब्योरा नवलपुर और मलगवां में कार्य पूरा हो गया है।

chat bot
आपका साथी