आज से मंडी समिति में सस्ते दामों में मिलेगी सब्जी

जागरण संवाददाता औरैया आलू टमाटर व प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों की थाली से सब्जी गायब क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:27 PM (IST)
आज से मंडी समिति में सस्ते दामों में मिलेगी सब्जी
आज से मंडी समिति में सस्ते दामों में मिलेगी सब्जी

जागरण संवाददाता, औरैया : आलू, टमाटर व प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों की थाली से सब्जी गायब करने का काम किया है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार की ओर से मंडी परिसर में थोक रेट में ही आलू, प्याज व टमाटर बेंचने के निर्देश दिए हैं। आज यानि बुधवार से औरैया मंडी समिति में सस्ते दामों में सब्जी मुहैय्या कराई जाएगी।

वैसे तो सभी सब्जियों के दाम बढ़े हैं, लेकिन आलू, प्याज और टमाटर के दाम सातवें आसमान पर हैं। आम जनता की परेशानी को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद अब मंडी समिति में थोक के दाम में ही यह सब्जियों मिलेगी। औरैया मंडी समिति में आलू 25 से 30 रुपये तक मिलेगा। वहीं प्याज 50 रुपये व टमाटर 45 रुपये तक मिलेगा। फुटकर बाजार में प्याज 80, आलू 40 व टमाटर 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। मंडी सचिव राजेश यादव ने बताया कि आम जनता को अभी बुधवार से आधा-आधा किलो आलू, प्याज व टमाटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज से स्टॉल लगाकर सब्जी बिकवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी