गोवंश मौत मामले में वीडीओ निलंबित,प्रधान को नोटिस

जागरण संवाददाता औरैया बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत भिखरा में गोवंशों की देखरेख में ला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:33 PM (IST)
गोवंश मौत मामले में वीडीओ निलंबित,प्रधान को नोटिस
गोवंश मौत मामले में वीडीओ निलंबित,प्रधान को नोटिस

जागरण संवाददाता, औरैया: बिधूना विकासखंड की ग्राम पंचायत भिखरा में गोवंशों की देखरेख में लापरवाही व कुछ गोवंश की मौत के मामले में डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी(वीडीओ) को सोमवार देर शाम निलंबित किया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गोशाला में गोवंशो की सुरक्षा और उनकी देखभाल को लेकर शासन अति गंभीर है।

ग्राम पंचायत भिखरा में अस्थायी गोशाला को लेकर प्रशासन ने तहसीलदार गौतम सिंह को जांच सौंपी थी। उनकी आख्या के अनुसार डीएम सुनील कुमार वर्मा ने ग्राम पंचायत अधिकारी गवेंद्र सिंह पाल को निलंबित किया है। सुनील कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान सहित कुछ और जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ग्राम भिखरा स्थित गोशाला में वर्तमान में 43 गोवंश हैं, जिनमें एक गोवंश बीमार है व मरणासन्न स्थिति में है। गायों की देखभाल के लिए तीन सेवादार हैं। निरीक्षण के दौरान केवल सेवादार राहुल मौके पर मिले। इस गोशाला में 18 जून को एक गोवंश की मौत हो गई थी। जिसे 19 जून को दफनाया गया। गोशाला भिखरा में गोबर के खाद के लगभग 20 ट्राली को ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा मिलकर विक्रय कर दिया गया। जांच में यह भी पाया गया है। जवाब मांगे जाने पर दोनों ने खाद के विषय में कोई जानकारी नहीं दी। गोवंश को सूखा भूसा दिया जा रहा था। पूरे मामले में सेवादार गौरव सहित ग्राम पंचायत अधिकारी गवेंद्र सिंह व बृजेश कुमार, ग्राम प्रधान की लापरवाही मिली है। इस पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करते हुए ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी