34 केंद्रों पर लोगों को लगाए गए टीके

जासं औरैया कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जीवन रक्षक की दोनों डोज जरूरी है। इस बात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 04:47 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 04:47 PM (IST)
34 केंद्रों पर लोगों को लगाए गए टीके
34 केंद्रों पर लोगों को लगाए गए टीके

जासं, औरैया: कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जीवन रक्षक की दोनों डोज जरूरी है। इस बात को समझाने व बताने की कवायद स्वास्थ्य टीमें कर रही। गांव-शहर व कस्बों में शिविर लगाए जा रहे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके, इसके लिए सरकार की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों को बढ़ाने का निर्देश है। बावजूद जिले में 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम सुस्त है। जबकि नागरिकों में जागरूकता बढ़ी है। बुधवार को जहां 68 केंद्र थे, वहीं गुरुवार को यह कार्य 34 केंद्रों पर किया गया।

हर दिन पांच हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य है। जुलाई माह से सौंपी गई इस जिम्मेदारी का निर्वह्न नहीं किया जा रहा। जिस कारण कहीं न कहीं जिले में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या कम है। गुरुवार को 50 शैया जिला अस्पताल सहित 34 स्वास्थ्य केंद्रों पर 'मेरा टीका, मेरा अधिकार' मुहिम के तहत वैक्सीनेशन का कार्य कराया गया। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य टीमें सक्रिय नजर आई लेकिन केंद्र कम होने से ज्यादातर ब्लाकों में दिक्कत देखने को मिली। जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जोर ज्यादा है। शिविर के साथ ही कार्यशाला

के जरिये लोगों को मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी