80 वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए वैक्सीन के टीके

जागरण संवाददाता औरैया कोरोना से बचाव के लिए कराए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 10:27 PM (IST)
80 वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए वैक्सीन के टीके
80 वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए वैक्सीन के टीके

जागरण संवाददाता, औरैया : कोरोना से बचाव के लिए कराए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम में जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सांसद की उपस्थिति में 60 वर्ष से ऊपर के लोगों व 45 वर्ष से ऊपर के बीमार लोगों को पहला टीका लगाया गया। ऐसे में जब कोरोना ने एक बार फिर अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं, तो यह जरूरी हो गया है कि सभी लोग वैक्सीन लगवाने को जागरूक हो जाएं।

जिला संयुक्त चिकित्सालय में सांसद डा. रामशंकर कठेरिया ने कार्यक्रम की शुरुआत की। 60 साल से ऊपर के भाजपा नेता श्रीकांत पाठक, आशाराम राजपूत ने टीका लगवाया। डा. विशाल अग्निहोत्री ने बताया कि शनिवार को कुल 80 वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया। सांसद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी बुजुर्गों के लिए टीका जरूरी है। निर्धारित उम्र के बीमार लोगों से भी उन्होंने वैक्सीन का नियमत: टीकाकरण कराने का अनुरोध किया। फफूंद कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सांसद की मौजूदगी में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने टीका लगवाकर शुरुआत की। सांसद ने कहा कि जिनकी उम्र 45 वर्ष से ऊपर हैं और वह किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं। वह अस्पताल आकर वैक्सीन जरूर लगवाएं ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता फफूंद मंडल अध्यक्ष गोविद मिश्रा ने की। संचालन महामंत्री अनुज दुबे ने किया। महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव, मंडल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण मिश्रा, प्रमोद तिवारी, प्रदीप पांडे, जिला महामंत्री कौशल किशोर राजपूत, जिला मंत्री गुड़िया कठेरिया, जिला उपाध्यक्ष रजनीश पांडे, जीत कुमारी दुबे, मनु राजपूत,ज्योति दोहरे, जिला महामंत्री ललिता दिवाकर, अंकित रंजन त्रिपाठी, मानवेंद्र सिंह पोरवाल, मिथिलेश राजपूत लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी