1435 के सापेक्ष 1125 का हुआ वैक्सीनेशन

जागरण टीम औरैया पहले चरण के तीसरे दिवस पर गुरुवार को 11 केंद्रों पर टीकाकरण कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 11:13 PM (IST)
1435 के सापेक्ष 1125 का हुआ वैक्सीनेशन
1435 के सापेक्ष 1125 का हुआ वैक्सीनेशन

जागरण टीम, औरैया: पहले चरण के तीसरे दिवस पर गुरुवार को 11 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इसमें 1435 के सापेक्ष 1125 कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया। उन्हे अब 25 फरवरी को दूसरी खुराक दी जाएगी। टीकाकरण में 310 लोग अनुपस्थित रहे। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया गया।

गुरुवार को जनपद के 11 केंद्रों पर पहले चरण के तीसरे सत्र में टीकाकरण किया गया। इसमें 1125 लोगों टीका करण की खुराक ली है। इसको लेकर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली थी। इस सत्र में 310 लोगों ने टीकाकरण नहीं कराया। संयुक्त जिला चिकित्सालय में 10.16 में पहला टीका डॉ. डीके राजावत को लगाकर की गई। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक आब्जर्वेशन रूम में रखा गया। किसी को कोई परेशानी नहीं हुई महिलाएं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेती नजर आईं। 102 में से 94 लोगों को टीका लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल में ऑगनबाड़ी एवं आशा महिलाओं को कोरोना टीका लगाने का अभियान चलाया गया। कोरोना टीका लगाने को सौ ऑगनबाड़ी एवं आशा महिलाओं का लक्ष्य रखा गया था। जिनके पास मैसेज द्वारा सूचना कर दी गई। सीएचसी में टीका लगाने की टीम में शामिल एएनएम स्नेहलता एवं स्मृति की टीम ने सुबह से टीका लगाने की कार्यवाही शुरू की गई। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि 100 में से 92 कोरोना योद्धाओं ने टीकाकरण करवाया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अयाना में डॉ. सुधांशु दीक्षित डिप्टी सीएमओ, नोडल अधिकारी डॉ देवनारायण के नेतृत्व में दूसरे में 103 के सापेक्ष 94 लोगों ने वैक्सीन लगवाई वैक्सीनेशन के दौरान डॉ. देवनारायण, पर्यवेक्षक राधा देवी सीएचसी अधीक्षक डॉ.अजय कुमार, डॉ. सुनील शर्मा,चंद्रशेखर,आनंद कुमार, विकास तिवारी, संदीप यादव, आदि लोग मौजूद रहे। वर्जन:

सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण के तीसरे सत्र का टीकाकरण भी सफल रहा है। जिसमें 1125 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। सीएचसी बिधूना में स्टाफ नर्स को घबराहट हुई थी। बाकी कहीं से कोई शिकायत नहीं मिली है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इन केंद्रो हुआ टीकाकरण:

चिकित्सालय का नाम लक्ष्य प्राप्ति

शौ शैय्या जिला चिकित्सालय चिचौली 105 82

संयुक्त जिला चिकित्सालय औरैया 102 94

गुलाब सिंह हास्पिटल औरैया 101 68

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद 86 59

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर 197 80

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल 100 92

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना 200 134

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार 213 109

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा 118 109

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अयाना 103 94

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एरवाकटरा 110 104

वैक्सीन की तिथियां कोविड सत्रों की संख्या लाभार्थियों की संख्या

29 जनवरी 11 1072

04 फरवरी 05 525

05 फरवरी 05 453 इनसेट

काउंसलिग कर दिए सवालों के जवाब

संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचने वाले कोरोना योद्धाओं की काउंसलिग की गई। जिसमें बीएमसी यूनिसेफ शीरीन रहमत व डॉ. शत्रुघ्न ने लोगों के मन में उपज रहे सवालों के जवाब दिए।

सवाल: मुझे हाई बीपी रहता है, तो क्या मै कोविड वैक्सीन लगवा सकती हूं, इससे कोई परेशानी तो नहीं होगी?

जवाब: यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

सवाल: अभी थोड़े समय पहले मेरे हाथ में फ्रेक्चर हुआ था तो क्या मै वैक्सीन लगवा सकती हूं?

जवाब: हां बिल्कुल आप कोविड का टीका लगवा सकतीं है।

सवाल: मुझे टीका करण के बाद मीटिग में जाना है तो क्या मैं वैक्सीन लगवा के बाहर जा सकती हूं?

जवाब: हां बिल्कुल जा सकते है लेकिन आपको 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन रूम मे रहना होगा।

उसके बाद आप कहीं भी जा सकते हैं।

सवाल: मुझे माइग्रेन की समस्या है तो क्या मै यह वैक्सीन लगवा सकती हूं?

जवाब: इस वैक्सीन आपको कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, थोड़ा सा दर्द या फीवर हो सकता है। इससे आप घबराएं नहीं ऐसा टीका लगने के बाद अक्सर होता है।

सवाल: पिछले दिवस में आयोजित टीका करण लिस्ट में मेरा नाम था लेकिन किसी कारण मै नहीं आ सकी थी, तो क्या आज मै टीका लगवा सकती हूं?

जवाब: नहीं आज आपको टीका नहीं लगेगा। आज उन्ही लोगों को टीका लगेगा जिनका आज की लिस्ट में नाम शामिल है। छूटे हुए लोगों को गाइड लाइन आने पर सूचित कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी