बारिश से उखड़ा पेड़ गिरा, कानपुर-औरैया सड़क मार्ग बाधित

जागरण संवाददाता औरैया मौसम का मिजाज सावन के पहले सोमवार से बदल गया है। मंगलवार को हुई

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 11:16 PM (IST)
बारिश से उखड़ा पेड़ गिरा, कानपुर-औरैया सड़क मार्ग बाधित
बारिश से उखड़ा पेड़ गिरा, कानपुर-औरैया सड़क मार्ग बाधित

जागरण संवाददाता, औरैया: मौसम का मिजाज सावन के पहले सोमवार से बदल गया है। मंगलवार को हुई तेज बारिश का असर दूसरे दिन बुधवार को भी देखने को मिला। पूरी रात हुई बूंदाबांदी सुबह तक रही। कानपुर-औरैया सड़क मार्ग किनारे लगा शीशम का पेड़ जड़ सहित उखड़ गया। सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ। जिस कारण वाहन सवारों की दुश्वारियां बढ़ी। वहीं बारिश से कई जगह हुए जलभराव की समस्या दूर न होने से परेशानी बनी रही।

मंगलवार को जिले में करीब 1.8 एमएम बारिश हुई थी। औरैया, अजीतमल, बिधूना, अछल्दा, कंचौसी, फफूंद आदि ब्लाकों में जलभराव की समस्या बनी। जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण बुधवार को भी जलभराव दुश्वारियों का कारण बना रहा। औरैया ब्लाक क्षेत्र के ब्रह्मनगर, आवास विकास, गायत्री नगर, बनारसीदास मोहल्ला, तिलक नगर आदि मोहल्लों के संपर्क मार्ग पर पानी भरा रहा। जिस कारण आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, बुधवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कानपुर-औरैया सड़क मार्ग किनारे लगा शीशम का पेड़ जड़ समेत उखड़ कर गिर पड़ा। सड़क पर पेड़ गिर जाने की वजह से वाहनों का आवागमन ठप हो गया। कानपुर छोर से आवास विकास होते हुए ब्रह्मनगर, सुभाष चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन सवारों को पुलिस चौकी से पहले दयालपुर होते हुए जाना पड़ा। सुभाष चौक से आने वाले वाहन सवारों को ब्रह्मनगर से दयालपुर होते हुए गंतव्य की ओर जाना पड़ा। दोपहर बाद क्रेन की मदद से पेड़ को किनारे

कराया गया। इसके बाद सड़क मार्ग पर यातायात बहाल हो सका।

-------------

रोडवेज बस स्टेशन परिसर में भरा पानी:

अजीतमल स्थित परिवहन निगम के कार्यालय परिसर से लेकर रोडवेज बस स्टेशन व डिपो में बारिश का पानी भरने से दिक्कतें बढ़ी। डिपो में बस मरम्मत का कार्य ऐसे में प्रभावित रहा। रोडवेज कर्मियों का कहना था कि बारिश के दिनों में अक्सर यह दिक्कतें होती हैं। आसपास का नाला गंदगी से पटा होने की वजह से डिपो व बस स्टेशन पर भरने वाला पानी बमुश्किल निकल पाता है।

chat bot
आपका साथी