विद्यालय आवंटन के दौरान शिक्षकों का हंगामा, लगाया आरोप

जागरण संवाददाता औरैया बेसिक शिक्षा विभाग में पारस्परिक स्थानांतरण (अंतरजनपदीय) पर आए ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:06 PM (IST)
विद्यालय आवंटन के दौरान शिक्षकों का हंगामा, लगाया आरोप
विद्यालय आवंटन के दौरान शिक्षकों का हंगामा, लगाया आरोप

जागरण संवाददाता, औरैया : बेसिक शिक्षा विभाग में पारस्परिक स्थानांतरण (अंतरजनपदीय) पर आए शिक्षकों की काउंसिलिग ककोर स्थित मुख्यालय में शाम करीब सात बजे शुरू हो सकी। जबकि शिक्षकों को पूर्वान्ह 11 बजे बुलाया गया था। लेकिन तकनीकी कारणों व विभागीय लापरवाही की वजह से समय पर कवायद शुरू नहीं हो सकी। वहीं कुछ शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची व मानकों के विपरीत स्कूल आवंटन का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। किसी तरह उनको शांत कराया गया।

पारस्परिक स्थानांतरण में शामिल शिक्षकों में करीब 18 महिलाएं शामिल रहीं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आदेश के तहत मानकों को पूरा करते हुए स्कूल आवंटन किया जाना था। जिसके लिए शिक्षकों को ककोर स्थित विभागीय कार्यालय में बुलाया गया था। लापरवाही के चलते काउंसिलिग समय पर शुरू न होकर शाम करीब सात बजे शुरू हो सकी। देर होने पर वैसे भी शिक्षक नाराज थे। 33 शिक्षकों में 33 स्कूल खोले गए। प्रक्रिया आनलाइन थी। स्कूल आवंटन में वरिष्ठता सूची व मानकों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कुछ शिक्षकों ने विरोध किया और हंगामा करने लगे। साथ ही यह आरोप लगाया कि काउंसिलिग में स्कूलों की श्रेणी भी पृथक नहीं की गई। शिक्षकों के हंगामे को किसी तरह से अधिकारियों ने किसी तरह से शांत कराया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव का कहना है कि काउंसिलिग पूरी पारदर्शिता बरती गई है। हंगामे जैसी कोई बात नहीं है।

------------------------

शिक्षकों ने किया शांतिपूर्ण प्रदर्शन

मुकदमा दर्ज होने से नाराज शिक्षकों ने मंगलवार को शहीद पार्क में धरना देकर विरोध जताया। कहा कि शिक्षकों के खिलाफ साजिश की गई है। भ्रष्टाचार का विरोध करने पर उनके खिलाफ बीईओ ने मुकदमा दर्ज करवा दिया। शिक्षक इससे डरने वाले नहीं है। जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाता शिक्षक विरोध करते रहेंगे। आंदोलन उनका कोई नहीं रोक सकता। विपुल चौहान, विष्णुमणि पांडेय, रोहित उपाध्याय, अमित विसारिया, अनुराग यादव, संजीव पोरवाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी