डीएफसी नाला व खेतों में भरे पानी से अंडरपाथ लबालब

संसू कंचौसी दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के सफल संचालन के लिए डेडिकेटेड फ्रे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:15 PM (IST)
डीएफसी नाला व खेतों में भरे पानी से अंडरपाथ लबालब
डीएफसी नाला व खेतों में भरे पानी से अंडरपाथ लबालब

संसू, कंचौसी: दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर मालगाड़ियों के सफल संचालन के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर बना है। रेल व सड़क यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए क्रासिग पर अंडरपाथ बने हैं,वहीं कुछ जगह ओवरब्रिज। सहूलियत के लिए बने यह रास्ते दुश्वारियों का कारण बन रहे। इसके पीछे का कारण डीएफसी का क्षतिग्रस्त नाला व खेतों में भरने वाला पानी है। पानी भरने की शंका स्थानीय लोगों ने पहले ही जताई थी। लेकिन, जिम्मेदार अनदेखी करते रहे।

कंचौसी-दिबियापुर, जमौली संपर्क मार्ग पर बिझाई गांव समीप बना अंडरपाथ ओवर फ्लो पानी के कारण लबालब हो गया है। जिस कारण वाहन सवारों को परेशान होना पड़ रहा है। सहार ब्लाक के कंचौसी-दिबियापुर,जमौली संपर्क मार्ग पर बिझाई गांव के समीप डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) का अंडरपाथ बना है। ग्रामीणों के अनुसार करीब 10 दिन से समस्या बढ़ी है। गांव के पास ही डीएफसी का नाला है। जो तीन माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसे दुरुस्त नहीं कराया गया। जिस कारण बारिश व घरों के बाहर की नालियों का पानी खेतों में भरता है। बिझाई गांव के समीप डीएफसी का अंडरपाथ इस पानी से भरा हुआ है। मुख्य संपर्क सड़क होने से वाहनों का आवागमन ज्यादा होने के बाद भी समस्या को दूर करने के प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। स्कूली वैन, छोटे-बड़े वाहन निकलते हैं। पानी भरा होने से हमेशा खतरा बना रहता है। अंडरपाथ से होकर लोग दिबियापुर, सहार, सहायल, कंचौसी, औरैया व झींझक कानपुर देहात आते-जाते हैं। डीएफसी के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर डीएस पाल का कहना है कि समस्या का निस्तारण जल्द किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी