'मेरा गांव, स्वच्छ गांव' के तहत सोख्ता गड्ढा व केंद्र बनाने की कवायद

जागरण संवाददाता औरैया कोविड-19 बीमारी के दृष्टिगत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:19 PM (IST)
'मेरा गांव, स्वच्छ गांव' के तहत सोख्ता गड्ढा व केंद्र बनाने की कवायद
'मेरा गांव, स्वच्छ गांव' के तहत सोख्ता गड्ढा व केंद्र बनाने की कवायद

जागरण संवाददाता, औरैया: कोविड-19 बीमारी के दृष्टिगत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 'मेरा गांव, स्वच्छ गांव' अभियान की शुरुआत हो गई है। शनिवार को संगठित ग्राम पंचायतों के प्रत्येक राजस्व ग्राम के सामुदायिक खाद गड्ढों, सामुदायिक सोख्ता गड्ढों व प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है।

जनपद की 477 में अभी तक 242 ग्राम पंचायत संगठित (कोरम पूरा) है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू अभियान इन्हीं ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू कर दिया गया है। डीपीआरओ संदीप वर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक व व्यक्तिगत ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन किया जाना है। प्रत्येक राजस्व गांव में ठोस कचरे का प्रबंधन करने के लिए कंपोस्ट पिट एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सोख्ता गड्ढा का निर्माण कराया जाना है। व्यक्तिगत घरों से निकलने वाले ठोस और तरल कचरे का प्रबंधन इस प्रकार किया जाना है कि ठोस कचरा कंपोस्ट गड्ढों में व तरल अपशिष्ट नालियों से होते हुए सोख्ता गड्ढा तक पहुंचे। यह कार्य अभियान अवधि में त्वरित गति से निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना है। जिससे वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी व आसन्न वर्षा ऋतु में जल व वेक्टर जनित बीमारियों का प्रभावी नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसे में आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक राजस्व गांव में सामुदायिक ठोस व तरल प्रबंधन की कार्रवाई अभियान चलाकर पूर्ण की जाए। जिला, ब्लाक, ग्राम स्तर पर इस अभियान से जुड़़े अधिकारी व कर्मचारी व ग्राम प्रधान सामुदायिक एवं व्यक्तिगत ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी जानकारी रखते हों। सदर विकासखंड की ग्राम पंचायत बीजलपुर और एरवाकटरा के राजस्व ग्राम के सामुदायिक खाद गड्ढों ,सामुदायिक सोख्ता गड्ढों व प्लास्टिक एकत्रीकरण केंद्र का निर्माण कराया गया।

chat bot
आपका साथी