भतीजी से अभद्रता करने वालों का विरोध करने पर चाचा को चाकुओं से गोदा

संवादसूत्र फफूंद थाना क्षेत्र के गांव मुडैना रामदत्त में चाचा को खाना देने जा रही भतीजी को कु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 11:33 PM (IST)
भतीजी से अभद्रता करने वालों का विरोध करने पर चाचा को चाकुओं से गोदा
भतीजी से अभद्रता करने वालों का विरोध करने पर चाचा को चाकुओं से गोदा

संवादसूत्र, फफूंद: थाना क्षेत्र के गांव मुडैना रामदत्त में चाचा को खाना देने जा रही भतीजी को कुछ लोगों ने रोक लिया। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। भतीजी के चिल्लाने पर खेतों की ओर जा रहे ग्रामीण उसे बचाने पहुंचे। इस बीच उसका चाचा भी पहुंच गया। छेड़छाड़ करने वालों के घर चाचा पहुंचा तो उसके साथ उन लोगों ने मारपीट की। हाथ पैर बांध दिए और चाकुओं से पीठ पर वार कर दिया। जानकारी पर पहुंचे स्वजन ने हाथ में बंधी रस्सी खोली और लहुलूहान हालत में चाचा को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपितों का शांतिभंग में चालान किया। पुलिस की कार्यशैली से पीड़ित स्वजन में नाराज हैं। उन्होंने महकमे के आला अधिकारियों से शिकायत की है।

ग्राम मुडैना रामदत्त निवासी मोहित गुप्ता पुत्र रामचंद्र गुप्ता 13 जून दिन रविवार की रात्रि में खेतों पर मूंग उठा रहे थे। रात्रि में भतीजी लछमी खाना देने के लिए खेतों पर जा रही थी। जैसे ही खेतों के पास पहुंची, तभी मोहित के दोस्त मंगल सिंह पुत्र श्रीप्रसाद ने रास्ते में लक्ष्मी को रोक लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। चीखने की आवाज सुनकर चाचा मोहित आ गए और मंगल के घर पहुंचकर उलाहना देने लगे। आरोप है कि वहां मौजूद मंगल सिंह व अन्य लोगों ने मोहित को घर के अंदर खींच लिया और मारपीट करने के बाद हाथ में रस्सी बांध दी। इसके बाद चाकू से प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। सूचना पर घायल के स्वजन आरोपित के घर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने आनन-फानन आरोपित मंगल व श्रीप्रसाद का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। हालांकि, दैनिक जागरण वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है। संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि घायल की डॉक्टरी रिपोर्ट के आधार पर आरोपितों पर धाराएं बढ़ाई गईं हैं।

chat bot
आपका साथी