प्रधानी हारने वाले दो प्रत्याशी आपस में भिड़े, छह पर मुकदमा

संवादसूत्र एरवाकटरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद खूनी संघर्ष व मारपीट की घ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:51 PM (IST)
प्रधानी हारने वाले दो प्रत्याशी आपस में भिड़े, छह पर मुकदमा
प्रधानी हारने वाले दो प्रत्याशी आपस में भिड़े, छह पर मुकदमा

संवादसूत्र, एरवाकटरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद खूनी संघर्ष व मारपीट की घटनाएं हर दिन हो रही है। बीते दिनों हुई घटनाओं के बाद एरवाटरा थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत उदईपुर में प्रधानी हारने वाले दो प्रत्याशी एक-दूसरे से भिड़ गए। समर्थकों के साथ प्रत्याशियों में जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे चलने की वजह से बकरी चरा कर आ रहे एक किशोर की आंख में गंभीर चोट आने से वह घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने दोनों प्रत्याशी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी को हिरासत में लिया। कोर्ट से आरोपितों को जेल भेजा गया है।

ग्राम पंचायत उदईपुर के मजरा नगरिया राजाराम में प्रधानी पद के चुनाव के लिए राहुल पुत्र शिवनारायण व नरोत्तम उर्फ गुड्डू पुत्र अकबर सिंह मैदान में थे। दोनों ही हार गए। बुधवार देर शाम हुई मारपीट की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल रहा। जिसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़ाई की गई। पुलिस का कहना है कि प्रधानी चुनाव में जीत-हार की बातों के बीच हारे प्रत्याशियों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। बात बढ़ जाने से दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसमें बकरी चरा रहा किशोर राहुल नायक पुत्र नरेश सिंह घायल हो गया। बवाल बढ़ता देख एक ग्रामीण ने यूपी 100 पर पुलिस को सूचना दी। बिना देरी किए पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। दोनों प्रत्याशी सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखते हुए उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया प्रत्याशियों के अलावा उपेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र अमरीश सिंह, अखिलेश पुत्र योगेंद्र, उदयवीर पुत्र सुरेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। गुरुवार को सभी को दबोचते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

chat bot
आपका साथी