खुले में रखे ट्रांसफार्मर, नहीं लगाए गए जाल

जागरण संवाददाता औरैया जनपद में सड़क किनारे व भीड़भाड़ वाले इलाकों में रखे ट्रांसफार्म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 05:19 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:19 PM (IST)
खुले में रखे ट्रांसफार्मर, नहीं लगाए गए जाल
खुले में रखे ट्रांसफार्मर, नहीं लगाए गए जाल

जागरण संवाददाता, औरैया : जनपद में सड़क किनारे व भीड़भाड़ वाले इलाकों में रखे ट्रांसफार्मर खतरों से खाली नहीं हैं। बरसात में इनके आसपास उगी घास से किसी भी जानवर की जान जा सकती है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में व सार्वजनिक स्थलों के किनारे रखे ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसके लिए पिछले वर्ष 60 जाल का इस्टीमेट भेजा गया। लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल होता नहीं दिख रहा है।

शहर में करीब 45 ट्रांसफार्मर ऐसे हैं जो मुख्य सड़कों व घनी बस्ती में भीड़भाड़ वाले रास्तों पर रखे हुए हैं। जिनमें सुरक्षा के लिए जाल नहीं लगाए गए हैं। काफी समय पूर्व कुछ जगहों पर लोहे के जाल लगवाए गए थे। जो जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। औरैया कानपुर रोड पर एस्कार्ट एजेंसी के सामने मुख्य मार्ग पर, ब्रह्नगर को जाने वाले मार्ग पर भार बढ़ने की वजह से दो ट्रांसफार्मर एक साथ रखे हैं। वह भी खुले में सड़क के किनारे हैं। इस पर पूरे दिन, दुपहिया, चार पहिया वाहनों व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का आवागमन रहता है। अस्पताल के बगल में, भूतेश्वर मंदिर के आगे तिराहे पर, जिला जजी के सामने आदि करीब दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर ऐसे हैं। जो या तो विद्यालयों के पास रखे हैं या भीड़भाड़ वाली जगहों पर रखे हैं। कई ट्रांसफार्मरों के पास तो बरसात में घास उग आती है। गनीमत है कि कोविड-19 के तहत बच्चों के विद्यालय बंद चल रहे हैं। एसडीओ देवी सिंह ने बताया कि 60 ट्रांसफार्मर के जाल लगाने का इस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृत मिलने पर यह कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी