संपूर्ण समाधान दिवस : 374 में से 29 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण टीम औरैया जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 11:01 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस : 374 में से 29 शिकायतों का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस : 374 में से 29 शिकायतों का हुआ निस्तारण

जागरण टीम, औरैया : जनपद की तीनों तहसीलों में मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर तहसील में हुआ। यहां पर डीएम एवं एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित आई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय के अंदर शिकायतों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।

सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम सुनील कुमार वर्मा व एसपी अपर्णा गौतम ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित 44, पुलिस से संबंधित 15, बिजली विभाग की पांच, विकास से संबंधित 25, समाज कल्याण की पांच, शिक्षा से संबंधित चार तथा अन्य 46 शिकायतें आई।सात शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोहाना निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र दयाराम ने ग्राम पंचायत गोहना में पात्र लोगों को आवास दिलाए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र दिया। ग्राम मढ़ापुर निवासी केशर देवी पत्नी स्व. प्रताप सिंह ने प्रधान पति गजेंद्र सिंह के खिलाफ दबंगई व गुंडई के बल पर पुरानी आवादी पर कब्जा किए जाने संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। विकासखंड भाग्यनगर थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम बूढ़ादाना के सदस्य कमल कुमार, दिनेश कुमार, दीप सिंह, दीपेंद्र सिंह, चंद्रेश कुमारी व सत्येंद्र सिंह समेत डेढ़ दर्जन से अधिक वाशिदों ने गांव में फैली गंदगी व कीचड़ आदि को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। अजीतमल तहसील में एडीएम रेखा एस चौहान ने एसडीएम रमापति एवं तहसीलदार संध्या शर्मा के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना। एडीएम ने तहसील दिवस में उपस्थिति न होने वाले अधिकारियो को नोटिस जारी करने के आदेश एसडीएम को दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर 78 में से आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अश्वनी सोनकर, ईओ अजय कुमार, एडीओ एजी विनोद मिश्रा, शिक्षा विभाग से दिव्यमूर्ति मिश्रा आदि मौजूद रहे। बिधूना तहसील में 152 में से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। यहां पर एडीएम न्यायिक एमपी सिंह ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। वहीं एसडीएम राशिद अली खान, तहसीलदार गौतम सिंह, सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने भी फरियादियों की शिकायतें सुनी। राजीव कुमार निवासी अछल्दा ने आरोप लगाया कि लेखपाल के द्वारा वारिशान प्रमाण पत्र से संबंधित पत्रावली गायब कर दी गई हैं। राजेंद्र सिंह निवासी एरवाकटरा ने स्थगन आदेश होने के बावजूद भी बृजेंद्र सिंह, संजीव, दीप सिंह आदि पर दबंगई के बल पर निर्माण कार्य किए जाने का आरोप लगाया।

chat bot
आपका साथी