कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं को बताया

संवाद सूत्र बेला विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत गैली में सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत कै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:12 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:12 PM (IST)
कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं को बताया
कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं को बताया

संवाद सूत्र, बेला: विकासखंड बिधूना की ग्राम पंचायत गैली में सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में लाभार्थियों को उनकी पात्रता की जांच के बाद योजनाओं के लाभ की जानकारी दी गई। साथ ही कई योजनाओं के आवेदन भी किए गए।

ग्राम विकास अधिकारी प्रफुल्ल वर्मा ने कहा कि सरकार आपके द्वार के तहत गांवों में जनता के बीच कैंप लगाया गया। जिसमे केंद्र व राज्य सरकार की वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, इज्जतघर निर्माण योजना, विधवा पेंशन आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उनकी पात्रता की जांच के बाद लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराकर दो सप्ताह के भीतर ही उसका लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान विमलेश पाल, देवेंद्र सिंह, अनूप शुक्ला, रवि पाल के अलावा आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अन्य सभी गांव स्तरीय कर्मचारियों मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी