45 वर्ष से अधिक का 63 केंद्र पर आज होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता उरई बुधवार को 45 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों का 63 केंद्र पर 831 का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:25 PM (IST)
45 वर्ष से अधिक का 63 केंद्र पर आज होगा टीकाकरण
45 वर्ष से अधिक का 63 केंद्र पर आज होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, उरई : बुधवार को 45 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों का 63 केंद्र पर 831 का टीकाकरण होगा। 18 से अधिक के लोगों का जब से टीकाकरण शुरू हुआ है। तब से जिले के युवा काफी उत्साहित हैं। उन्हें पता है कि टीका ही कोरोना को मात देने के लिए एक मात्र सहारा है। जिससे हम सब की सुरक्षा हो सकती है। अब अगले चरण में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाना है। लेकिन जिले के लोगों को हालांकि लाभ पाने में थोड़ी दिक्कत आ रही है।

45 साल से ऊपर के एक लाख दस हजार से अधिक का वैक्सीनेशन होने के बाद इस समय व्यवस्था धीमी नजर आ रही है। जिसकी वजह से युवा पीढ़ी वैक्सीनेशन का लाभ नहीं ले पा रही है। लगातार लोग वैक्सीनेशन को लेकर रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। कुछ का हो पा रहा है, लेकिन कुछ का नहीं हो पा रहा है। जबकि इस कोरोना काल में जितनी जल्दी हो सके। उतना जल्दी कोविड-19 से बचने के लिए लाभ ले लेना चाहिए। तभी लोगों को जल्दी सुरक्षा दी जा सकती है। ----------------------- बोले लोग एक मई से ही वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हो रहे हैं, लेकिन फिर भी जिले का नंबर नहीं आ रहा है। जिससे लाभ ले सकें। मन में लगातार कोरोना को मात देने के लिए उत्साहित हूं। इसके बावजूद कुछ नहीं कर पा रहा हूं। किसी तरह शारीरिक दूरी और मास्क का पालन कर बचाव कर रहे हैं। शैलेंद्र पांडेय

------------- जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में जितना जल्दी वैक्सीनेशन हो सके, लाभ लेना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर होगा। हम और हमारा भाई काफी उत्साहित है। सोच रहे हैं कि जल्द वैक्सीन का लाभ लेकर लाभार्थी बन सके। साथ ही बिना मतलब के कहीं घूमने भी नहीं जा रहे है। जिससे कुछ हद तक संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके। राकेश चौहान

chat bot
आपका साथी