आपदा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को दिए गए गुर

जागरण संवाददाता औरैया विकासखंड की ग्राम पंचायत पन्हर में स्थित राम सहाय इंटर कालेज में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:43 PM (IST)
आपदा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को दिए गए गुर
आपदा से बचने के लिए छात्र-छात्राओं को दिए गए गुर

जागरण संवाददाता, औरैया: विकासखंड की ग्राम पंचायत पन्हर में स्थित राम सहाय इंटर कालेज में राज्य आपदा प्राधिकरण ने छात्रों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इसमें आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही आपदा से निपटने के उपाय बताए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग त्रिपाठी ने छात्रों से कहा कि प्रबंधन के लोगों द्वारा जिस प्रकार से उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। वह उसका इस्तेमाल करते हुए लोगों के हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण का आयोजन उनके विद्यालय में कराया जाएगा, जिससे छात्रों को आने वाले भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा छात्रों को पुस्तकें भी वितरित की गई। छात्र-छात्राओं को आपदा से खुद को बचाने व दूसरों की सहायता करने के गुर दिए गए। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी