दुर्घटना में तीन बच्चों की पहले ही गई थी जान,मां ने भी तोड़ा दम

जासं औरैया एरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 27 नवंबर की दोपहर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:25 PM (IST)
दुर्घटना में तीन बच्चों की पहले ही गई थी जान,मां ने भी तोड़ा दम
दुर्घटना में तीन बच्चों की पहले ही गई थी जान,मां ने भी तोड़ा दम

जासं, औरैया: एरवाकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 27 नवंबर की दोपहर एक अनियंत्रित कार सामने से आ रही डंपर में जा घुसी थी। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए थे। वहीं हादसे में चालक समेत दंपती व उसके तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें एंबुलेंस से आनन-फानन उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (सैफई) पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान तीनों बच्चों की मौत हादसे के दिन देर रात हो गई थी। बुधवार सुबह उनकी मां ने भी दम तोड़ दिया। स्वजन का कहना है कि दुर्घटना ने पूरे परिवार को ही निगल लिया।

बिहार प्रांत के जिला मधुबनी के गांव पाली थाना लखनौर निवासी 33 वर्षीय संजय पत्नी पुनिया देवी व तीन बच्चों के साथ कार से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गुरुग्राम जा रहे थे। एरवाकटरा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कार हादसे का शिकार हो गई। एक डंपर से हुई भिड़ंत में संजय व उनकी पत्नी समेत तीनों बच्चों को गंभीर चोट आई। चालक सीताराम पुत्र नोनू यादव निवासी थाना मुड़िया (बिहार) भी घायल हो गया। उपचार के दौरान घायल संजय का 13 वर्षीय पुत्र प्रिस व पांच वर्षीय कार्तिक व बच्ची साक्षी ने 27 नवंबर को दम तोड़ दिया। इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में आइसीयू में जिदगी और मौत की जंग लड़ते हुए पुनिया देवी ने मंगलवार को अंतिम सांस ली। वहीं सैफई पहुंचे मृतका के चचिया ससुर संतोष कुमार ने बताया कि दोनों नाती व नातिन का अंतिम संस्कार इटावा में 28 नवंबर को कराया गया था। आज पुनिया भी साथ छोड़ गई। भतीजे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी