गेल के अफसरों को अगवा करने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता औरैया गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के पाता पेट्रो केमिकल संयंत्र में मुंबई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:28 PM (IST)
गेल के अफसरों को अगवा करने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
गेल के अफसरों को अगवा करने के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरैया : गैस अथॉरिटी आफ इंडिया के पाता पेट्रो केमिकल संयंत्र में मुंबई की बेस्ड आप्टेक कंपनी के पांच अफसरों को कार समेत अगवा करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में रंजीत पुत्र बलवीर, निवासी दूल्हा रायपुरवा थाना फफूंद,आकाश यादव पुत्र यदुनाथ, निवासी लोहराई थाना फफूंद तथा हरिकृष्ण पुत्र मेहरबान यादव,निवासी मोहम्मदपुर थाना कुठौंद जिला जालौन हैं। एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने चार टीमें गठित की हैं। उधर जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे के भाई का नाम उजागर होने के बाद सियासी गलियारों में हलचल है। विपक्षी पार्टियां जिला पंचायत अध्यक्ष पर निशाना साध रही हैं।

23 अक्टूबर को ग्वालियर के दीनदयाल नगर निवासी कंपनी के चीफ मैनेजर सौरभ अपनी कार से विश्वजीत, अरुण कुमार यादव, बृजेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह व प्रदीप कुमार के साथ पाता जा रहे थे। बैसुंधरा बंबा पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनकी कार को रोक लिया था और चालक प्रदीप को मारपीट कर गाड़ी में डाल लिया और गाड़ी में सवार अरुण कुमार व बृजेंद्र को गाड़ी से नीचे उतार दिया था। जिसके बाद बदमाश मारपीट कर गाड़ी में डालकर बिधूना ले गये और वहां पर उसने रंगदारी मांगते हुए मारपीट की थी। करीब दो घंटे बाद बदमाश उन्हें छोड़ गए थे। मामला की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने चार टीमें गठित की। रविवार को पुलिस ने घटना में शामिल दीपू यादव को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बिधूना कोतवाली क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी। साथ ही चार लोगों के घर के बाहर नोटिस चस्पा किए थे। सोमवार देर रात पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में चार आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। मामले का राजफाश जल्द ही कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी