तीन घरों से चोरों ने सात लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार की

संवादसूत्र फफूंद थाना क्षेत्र के दखलीपुर गांव में चोरों ने शनिवार रात तीन घरों से लाखों रुप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 11:16 PM (IST)
तीन घरों से चोरों ने सात लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार की
तीन घरों से चोरों ने सात लाख रुपये के जेवरात व नकदी पार की

संवादसूत्र, फफूंद: थाना क्षेत्र के दखलीपुर गांव में चोरों ने शनिवार रात तीन घरों से लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। रविवार सुबह गृहस्वामियों ने घर का सामान बिखरा देखा, तो वह सन्न रह गए। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। पीड़ितों की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर जल्द राजफाश किए जाने का आश्वासन दिया है।

गांव दखलीपुर में शनिवार रात स्व. ब्रह्महेश शुक्ल के घर की दीवार फांदकर चोर उनके घर में घुस गए। घटना के समय सभी लोग छत पर सो रहे थे। चोरों ने उनके घर के दो कमरे का ताला तोड़कर एक कमरे में रखे बक्से का लाक तोड़ दिया। पीड़िता सरला देवी ने बताया कि चोरों ने लगभग एक लाख रुपये का जेवर और 20 हजार की नकदी चोरी कर ली। दूसरे कमरे से चोरों ने बड़े बक्से का ताला तोड़ दिया। पुत्रवधू रोमा शुक्ल के करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए। इसके बाद चोरों ने सईद खां के घर को निशाना बनाया। यहां पर उन्होंने घर की छत से जीने के रास्ते घर में उतर आए। कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सईद की पत्नी शमशीदा का लगभग दो लाख रुपये के जेवरात पार कर दिए। दूसरे कमरे का कुंडा काटकर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़ वहीद की पत्नी नूरजहां का ढाई लाख का जेवर और 15 हजार रुपये नकदी पार कर दिया। चोरों ने उसी कमरे में रखे एक और बक्से का भी ताला तोड़ा और लगभग एक लाख का जेवरात पार कर दिए। तीसरी घटना गांव के कमल किशोर शुक्ल के घर हुई। यहां चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर पांच हजार रुपये पार कर दिए। चोर चौथी घटना को अंजाम देने के लिए जय प्रकाश दोहरे के घर में पहुंचे। जहां वह कमरे का ताला तोड़ रहे थे, तभी आहट पाकर स्वजन जाग गए। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जाग गए, उन्होंने चोरों को पकड़ते का प्रयास किया, लेकिन वह भाग निकले थे। एक रात में ही तीन घरों से चोरी की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत है। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी