साप्ताहिक बंदी में बंद दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला, हजारों की चोरी

संवाद सहयोगी बिधूना अनलॉक में साप्ताहिक बंदी के नियम प्रभावी हैं। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद अति

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:29 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी में बंद दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला, हजारों की चोरी
साप्ताहिक बंदी में बंद दुकान का चोरों ने तोड़ा ताला, हजारों की चोरी

संवाद सहयोगी, बिधूना: अनलॉक में साप्ताहिक बंदी के नियम प्रभावी हैं। पूर्वाह्न 11 बजे के बाद अति आवश्यक सेवाओं व कुछ जरूरी सामान की दुकानों को खोलने की अनुमति है। न मानने वालों का चालान किया जाता है। पुलिस की सख्ती चोरों के आगे बेअसर है। यही वजह है कि बिधूना कस्बा के चंदरपुर तिराहा पर स्थित किराने की दुकान का चोरों ने ताला तोड़ दिया। उन्होंने दुकान में रखा करीब 70 हजार रुपये का सामान पार कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। चोरी की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र के लोग काफी सहमे हुए हैं। जबकि पुलिस चोरों पर शिकंजा कसने में विवश दिख रही है।

मोहल्ला तिलक नगर निवासी योगेश सिंह सेंगर की चंदरपुर तिराहे पर प्राविजन स्टोर है। साप्ताहिक बंदी के चलते शुक्रवार देर शाम से उसकी दुकान बंद थी। दूसरे दिन शनिवार व अगले दिन रविवार साप्ताहिक बंदी। इसका चोरों ने फायदा उठाया। पुलिस व्यवस्था की कड़ी किलेबंदी को तोड़ चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़ा और नकदी सहित हजारों की चोरी कर ली। पीड़ित योगेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की है। कोतवाल शशांक राजपूत ने बताया कि जल्द घटना का राजफाश कराया जाएगा।

----------------

चोरी की पूर्व में हो चुकी घटनाएं

- 26 मई फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम उजीतीपुर में पांच घरों में चोरी।

- 11 जून को बिधूना के शीतलपुरम में लाखों की चोरी।

- 12 जून को बिधूना कोतवाली के गांव सहबद निवासी सुभाषचंद्र शाक्य के घर में लाखों की चोरी।

- 16 अप्रैल को कस्बा के विकासकुंज में एक ठेकेदार के मकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना।

chat bot
आपका साथी