जिले में नहीं ट्रैफिक सिग्नल, सड़कों पर रहता 'अंधेरा'

जितेंद्र कुमार औरैया कब रुकना और कैसे चलना है। यह बातें यातायात पुलिस व सहायक संभागीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:57 PM (IST)
जिले में नहीं ट्रैफिक सिग्नल, सड़कों पर रहता 'अंधेरा'
जिले में नहीं ट्रैफिक सिग्नल, सड़कों पर रहता 'अंधेरा'

जितेंद्र कुमार, औरैया: कब रुकना और कैसे चलना है। यह बातें यातायात पुलिस व सहायक संभागीय परिवहन के अधिकारियों की डायरी में है। नियमों का पालन कराने के लिए सड़कों पर आकर सिर्फ वाहन सवारों को जागरूक किया जाता है और चालान काटे जाते हैं। लेकिन, कहां क्या कमी है इस पर गौर नहीं किया जाता। इस रवैये की वजह से आए दिन मार्ग दुर्घटनाएं हो रही और लोगों की जान जा रही है। इसके बाद भी पूरे जिले में ट्रैफिक सिग्नल नहीं। इसके अलावा जहां कहीं चेतावनी बोर्ड लगे हैं वहां लापता हुए लोगों की सूचनाओं को चस्पा कर उसकी सूरत बदल दी गई है।

इस अव्यवस्था को दुरुस्त कराने की कवायद शुरू नहीं हो रही। इसके अलावा कानपुर-इटावा व कानपुर मार्ग किनारे लगी स्ट्रीट लाइटों में ज्यादातर फ्यूज हो चुकी हैं। जिस कारण दिन ढलने के बाद इस मार्ग पर अंधेरा छाया रहता है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों व चलने वाले लोगों को यातायात सप्ताह व माह के दौरान जागरूक किया जाता है। उन्हें ट्रैफिक के सारे नियम कानून बताए जाते हैं। तकनीकी बिदुओं पर किसी का ध्यान नहीं जाता। नवंबर माह में अब तक करीब 12 सड़क हादसे अलग-अलग मार्गों पर हो चुके हैं। इसके पीछे का कारण कहीं न कहीं ट्रैफिक के 'नो रूल-नो सिग्नल' है। ट्रैफिक नियंत्रण सिग्नल में जाने वाली लाइटों का कोई बंदोबस्त कहीं नहीं है। लाल, पीला व हरा क्या होता है। इसकी जानकारी जागरूकता अभियान में देकर यातायात (ट्रैफिक) पुलिस के सिपाही खानापूर्ति कर लेते हैं। वहीं,जो कमियां है उसे दूर करने का प्रयास नहीं किया जाता है। एआरटीओ प्रशासन अशोक कुमार का कहना है कि समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। यातायात निरीक्षक खंड कुमार मिश्रा ने बताया कि जल्द सुभाष चौराहा, जेसीज व अन्य प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था को अपनाया जाएगा।

-----

हो चुके हादसों पर एक नजर:

- 26 नवंबर को खानपुर चौराहा के पास ट्रक में वैन घुसी, सवार घायल।

- 27 नवंबर को बाबरपुर कस्बा के पास आटो पलटने से चार लोग घायल हुए।

- 28 नवंबर को ककोर के पास दिबियापुर बाइपास पर बाइक सवार तीन लोग मार्ग दुर्घटना में घायल हुए।

- 29 नवंबर की रात सुभाष चौक के पास वैन की बाइक सवार से टक्कर।

chat bot
आपका साथी