उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर समूह की महिलाओं ने कमाए हजारों रुपये

जागरण संवाददाता औरैया ऊर्जा विभाग ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल जमा कराने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 11:16 PM (IST)
उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर समूह की महिलाओं ने कमाए हजारों रुपये
उपभोक्ताओं के बिल जमा कराकर समूह की महिलाओं ने कमाए हजारों रुपये

जागरण संवाददाता, औरैया : ऊर्जा विभाग ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के बिल जमा कराने का कार्य स्वयं सहायता समूह की दीदी को सौंपा है। इसमें विभाग की मंशा महिलाओं की आय वृद्धि कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का है। साथ ही विभाग को भी राजस्व जमा कराने में सहूलियत मिलेगी। इस कार्य में जनपद के सात विकासखंड के स्वयं सहायता समूह की दीदी कार्यरत हैं। इनमें से दो सदस्यों ने जुलाई माह में करीब 27 लाख रुपये जमा कराकर करीब 26 हजार रुपये कमीशन प्राप्त किया। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता ने सर्किल कार्यालय पर उनके कार्य की समीक्षा करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।

जनपद के अजीतमल, औरैया, एरवाकटरा, अछल्दा, सहार, बिधूना, भाग्यनगर विकासखंड में स्वयं सहायता समूह की 72 सदस्य बिल जमा कराने का कार्य कर रही हैं। शहरी क्षेत्र में दो हजार तक के बिल जमा करने पर 12 रुपये व ग्रामीण क्षेत्र में 20 रुपये कमीशन दिया जाता है। अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार दोहरे ने सर्किल कार्यालय पर इनके कार्यों की समीक्षा की। स्नेहलता ने अयाना क्षेत्र में 20, आशा ने सात, अन्नपूर्णा ने तीन, कुमकुम ने आठ, माधुरी ने 62 व अलका ने 37 बिल जमा कराए। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सभी समूह की दीदी को जमा काउंटर पर तैनात कर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उनके कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के तरीके भी बताए जा रहे हैं। दोनों डिवीजन के इंजीनियर को उन्होंने कार्यरत सदस्यों की मदद करने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्यों के लिए उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस मौके पर ब्लाक मिशन मैनेजर विजय सिंह व देवेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे।

--------------------------------------

सदर विकासखंड से लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह की सदस्य अनीता का कहना है कि उन्होंने एक से 24 जुलाई तक 16.5 लाख रुपये राजस्व जमा कराकर 15 हजार रुपये कमीशन प्राप्त किया। कमीशन की धनराशि सीधे उनके खाते में पहुंची। वह बेहद उत्साहित हैं। अलका तिवारी ने भी इसी समयावधि में 11 लाख रुपये बकाया जमा कराकर 11 हजार रुपये कमीशन प्राप्त किया है। उनका कहना है कि उन्हें इस कार्य से आत्मबल बढ़ा है। वह और भी अधिक कमाने का प्रयास करेंगी।

chat bot
आपका साथी