मौसम भी अब रोज बदल रहा 'रंग'

जागरण संवाददाता औरैया पिछले एक सप्ताह से मौसम में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव देखने को मि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:25 PM (IST)
मौसम भी अब रोज बदल रहा 'रंग'
मौसम भी अब रोज बदल रहा 'रंग'

जागरण संवाददाता, औरैया: पिछले एक सप्ताह से मौसम में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल आता रहता है। कभी आसमान में बादल छा जाते हैं। रात में बारिश होती नजर आती है। ..तो सुबह से ही पारा चढ़ने को आतुर दिखता है। कुल मिलाकर मौसम का व्यवहार कब बदल जाए, इसका अनुमान लगाना अब मुश्किल सा हो गया है। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चढ़ते उतरते तापमान की वजह से आमजन के साथ बेजुबान भी परेशान नजर आए। पूर्वाह्न 11 इस तरह बदले मिजाज में धूप तेज होने से लोगों ने खुद को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन किए। मौसम विज्ञानियों ने अनुमान लगाते हुए यह बताय कि मौसम परिवर्तन का यह दौर ऐसे ही रहेगा।

बीते कुछ दिनों से बूंदाबांदी के बाद बारिश से अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह गया था। तेज हवा चलने से रात में गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा था। जिसकी वजह से कहीं न कहीं बेजुबान पशु-पक्षी भी राहत में रहे। शनिवार की सुबह आसमान से बादल छंटते नजर आए। 10 बजे के बाद एकाएक सूर्यदेव के तेवर तल्ख हो जाने से धूप हो गई। ऐसे में लोग पेड़ों की छांव का कहीं-कहीं बैंक के बाहर लगे पेड़ की छांव में ग्राहक धूप से बचाव करते नजर आए। छांव की तलाश में सड़कों पर घूम रहे पशु भी इधर-उधर मंडराते रहे। मौसम विज्ञानी डॉ. अनंत कुमार ने बताया कि एक दो दिन में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश की पूरी संभावना है।

chat bot
आपका साथी