कोतवाली व थाना परिसर में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

जागरण टीम औरैया कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित समाधान दिवस का आयोजन अनलाक में मिली ढ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 11:42 PM (IST)
कोतवाली व थाना परिसर में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं
कोतवाली व थाना परिसर में सुनी गई फरियादियों की समस्याएं

जागरण टीम, औरैया: कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित समाधान दिवस का आयोजन अनलाक में मिली ढील के तहत शनिवार को जिले के सभी थानों व कोतवाली में आयोजित किया गया। अछल्दा थाना में एसपी अपर्णा गौतम व दिबियापुर में एएसपी शिष्यपाल की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। कुछ समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराया गया। समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे थे।

अछल्दा थाना में फरियादियों की शिकायत सुनते हुए एसपी अपर्णा गौतम ने थानाध्यक्ष तारिक खान को पुलिस से जुड़ी शिकायत का निस्तारण करने को कहा। इसके अलावा लंबित पड़ी विवेचनाओं के निस्तारण के लिए उप निरीक्षकों को निर्देश दिए। इस दौरान सीओ मुकेश प्रताप सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कुल 15 शिकायतों में दो शिकायत राजस्व से जुड़ी होने पर उन्हें तहसील प्रशासन की मदद से दूर कराने का आश्वासन फरियादियों को दिया गया। दिबियापुर में एएसपी शिष्यपाल की अध्यक्षता में फरियादियों की समस्या सुनी गई। अजीतमल कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में 17 शिकायत रही। इनमें से एक भी निस्तारण नहीं किया जा सका। वहीं देर से आए फरियादियों की वजह से राजस्व की टीम लौट गई। एसडीएम विजेता व सीओ प्रदीप कुमार ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। दिबियापुर में चंदन पुरवा गांव निवासी पार्वती देवी पत्नी हरिनाम सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि उसके पट्टे की जमीन पर गांव के ही लोगों द्वारा कब्जा कर लिया है। सोंधेमऊ गांव निवासी पृथ्वीराज पुत्र धनीराम ने गांव के लोगों के द्वारा रास्ते में कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी