रेलवे से हरी झंडी मिलने पर दूर होगी उपभोक्ताओं की परेशानी

संवादसूत्र फफूंद असेनी से केशमपुर सब स्टेशन को जाने वाली विद्युत लाइन केजरी रेलवे फाटक स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:30 PM (IST)
रेलवे से हरी झंडी मिलने पर दूर होगी उपभोक्ताओं की परेशानी
रेलवे से हरी झंडी मिलने पर दूर होगी उपभोक्ताओं की परेशानी

संवादसूत्र, फफूंद: असेनी से केशमपुर सब स्टेशन को जाने वाली विद्युत लाइन केजरी रेलवे फाटक से अंडरग्राउंड निकली है। चार दिन पूर्व केबल के क्षतिग्रस्त हो जाने से कस्बे के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी है। रविवार को भी उन्हें परेशान होना पड़ा। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने रेलवे की सीमा से निकली केबल को बदलने के लिए कागजी कार्यवाही शुरू की है। उन्होंने रेलवे को एक पत्र लिखते हुए केबल बदले जाने की बात कही है। अनुमति मिलने के बाद ही यह कवायद हो सकेगी। ऐसे में उपभोक्ताओं को फिलहाल आठ से 10 घंटे की आपूर्ति से ही काम चलाना पड़ेगा। बिजली आपूर्ति बाधित होने की बात पर उपभोक्ता काफी परेशान हैं।

विद्युत उप केंद्र केशमपुर पर असेनी से आई विद्युत लाइन केजरी रेलवे फाटक के नीचे से निकली है। करीब 12 वर्ष पुरानी केबल होने से चार दिन पहले फाल्ट हो गया था। जिस कारण 13 घंटे तक उपभोक्ता परेशान हुए। जैसे-तैसे केबल को जोड़ते हुए आपूर्ति सुचारू की गई लेकिन पुरानी केबल होने से दिक्कतें बनी हुई हैं। अधीक्षण अभियंता दिनेश कुमार सिंह व अवर अभियंता ओमवीर सिंह का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिस कारण दिक्कतें बनी है। इस दुश्वारी को दूर करने के लिए नई केबल बिछाई जाएगी। नई केबल की उपलब्धता है लेकिन रेलवे की सहमति मिले बिना कोई कार्य नहीं हो सकता है। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय को इस बाबत पत्र लिखा गया है। कार्य की अनुमति मिलते ही 33 केवी की नई केबिल बिछाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी